< Back
छत्तीसगढ़
जशपुर में सबसे ज्यादा मतांतरण, मिशनरी शैक्षणिक संस्थानों को करोड़ों का अनुदान लेकिन ऑडिट नहीं
छत्तीसगढ़

विधानसभा में उठा धर्मांतरण का मुद्दा: जशपुर में सबसे ज्यादा मतांतरण, मिशनरी शैक्षणिक संस्थानों को करोड़ों का अनुदान लेकिन ऑडिट नहीं

Deeksha Mehra
|
17 March 2025 1:12 PM IST

Through NGO Conversion issue Raised in CG Assembly : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के ध्यानाकर्षण में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने NGO के जरिए मतांतर का मुद्दा उठाया। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, इसमें विदेशी फंडिंग से इनकार नहीं किया जा सकता। विदेशी फंडिंग की जांच और कार्यवाही का अधिकार केंद्र के पास है। छत्तीसगढ़ में 364 संस्थाएं थी। जांच के बाद 84 संस्थाओं की फंडिंग रोकी और 127 की वैधता समाप्त की है।

BJP विधायक अजय चंद्राकर ने मतांतरण के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश के जशपुर जिले में सबसे ज्यादा मतांतर के मामले सामने आ रहे हैं। मिशनरियों से जुड़ी शैक्षणिक संस्थानों को करोड़ों का अनुदान दिया जाता है, लेकिन उसकी ऑडिट नहीं कराई जाती। राज्य में मतांतर और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ रहे हैं।

इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चंगाई सभा की आड़ में मतांतर कराए जाने के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस साल ही अब तक चार मामले सामने आए है, जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि, क्या आपने इन मामलों पर जांच कराई है? इस पर गृहमंत्री ने कहा कि संस्थाओं की एक्टिविटी पर हम ध्यान दे रहे हैं। जरूरत पड़ने पर कार्यवाही होगी।

समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास के जरिए संस्थाओं को सालाना दो सौ से तीन सौ करोड़ का अनुदान दिया जाता है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते तीन साल में दिए गए अनुदान का ऑडिट किया जाएगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू है। जल्द ही नए प्रावधान इसमें शामिल किए जाएंगे।

भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जोशवा प्रोजेक्ट चलाकर बिलासपुर में धर्म परिवर्तन कराया जाता है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वेबसाइट पर खुले आम धर्मातरण चल रहा है। यदि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है तो इसका मतलब सूचना तंत्र फेल है।

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि बस्तर के 70 फीसदी गांवों में धर्मातरण का खेल रहा है। इसमें सीधे तरीके से विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल हो रहा है। यदि स्थिति ऐसी ही रहेगी तो आने वाले दिनों में हम आदिवासी राज्य नहीं रह जाएँगे।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर में ऐसी 18 संस्थाएं हैं जिन्हें विदेशी फंडिंग मिलती है। धर्मातरण को रोकने मिलकर काम करना होगा।

भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर राजधानी में ही धर्म परिवर्तन के दो प्रकरण सामने आए हैं। जिस तरह से हिंदू समाज कोई आयोजन करता है तो उसकी अनुमति लेता है। क्या ऐसे समाज किसी धार्मिक आयोजन की सूचना लेते हैं?

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह संभव ही नहीं है कि कोई बिना अनुमति के आयोजन कर ले। सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रशासन से अनुमति लेनी ही है। जो अनुमति न ले उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Similar Posts