< Back
IPL 2025
Yuzvendra Chahal Hat-trick

Yuzvendra Chahal Hat-trick

IPL 2025

Yuzvendra Chahal Hat-trick: विकेटों की झड़ी और हैट्रिक...धोनी से छक्का खाने के बाद चहल का पलटवार

Rashmi Dubey
|
30 April 2025 10:05 PM IST

Yuzvendra Chahal Hat-trick: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में चहल ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बनाई। इसके साथ ही वह आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। यह कमाल उन्होंने 30 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच के 19वें ओवर में किया, जहां उन्होंने 4 विकेट लिए, जिसमें एमएस धोनी का विकेट भी शामिल था।

चतुर चहल का कारनामा

आईपीएल 2025 के 49वें मैच में युजवेंद्र चहल ने वो कर दिखाया जो इस सीजन कोई और गेंदबाज नहीं कर पाया। वैसे तो आईपीएल के पिछले 48 मैचों में शतक और 5 विकेट जैसे कमाल हुए, लेकिन हैट्रिक का इंतजार अभी भी बाकी था। कई गेंदबाज इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, लेकिन चूक गए।

आखिरकार चहल ने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बनकर यह ऐतिहासिक पल हासिल किया । वो भी चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल की सबसे सफल टीम के खिलाफ, जहां चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।

चहल ने 19वें ओवर में किया पलटवार

इस सीजन में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। शुरुआत में उन्होंने 2 ओवर में 23 रन दिए। सैम करन की तेज बैटिंग को देखते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें 19वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं दी। लेकिन जैसे ही चहल को मौका मिला, उन्होंने शानदार वापसी की।

वाइड बॉल और धोनी से छक्का खाने के बाद चहल ने चार गेंदों में चार विकेट झटके, जिनमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। इस हैट्रिक के साथ ही चहल आईपीएल 2025 का पहला हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज बने और उनकी गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स के लिए मैच का रुख बदल दिया।

चहल ने IPL करियर में दूसरी बार मारी हैट्रिक

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी हैट्रिक ली और इस सीजन में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बने। हालांकि, यह उनका पहला मौका नहीं था, जब उन्होंने इस कमाल को अंजाम दिया। इससे पहले 2023 में चहल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी हैट्रिक ली थी।

इस शानदार उपलब्धि के साथ ही वह आईपीएल में एक से अधिक हैट्रिक लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिसमें अमित मिश्रा, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। इस शानदार प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स द्वारा चहल को टीम में लाने के लिए खर्च किए गए 18 करोड़ रुपये के निवेश को सही साबित कर दिया।

Similar Posts