< Back
IPL 2025
Mitchell Owen

Mitchell Owen

IPL 2025

Mitchell Owen: मिशेल ओवेन के नक्शे कदम पर चले दो बड़े खिलाड़ी, PSL ठुकराकर IPL में खेलने का लिया बड़ा फैसला

Rashmi Dubey
|
18 May 2025 4:06 PM IST

footsteps of Mitchell Owen: 17 मई से क्रिकेट फैंस के लिए खास दिन है, क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। दोनों टूर्नामेंट्स को कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लिया गया था। आईपीएल में हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। वहीं 17 मई से शुरू हुए PSL को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तीन बड़े खिलाड़ियों ने PSL छोड़कर आईपीएल खेलने का फैसला किया है।

PSL को बड़ा झटका

इससे पहले मिचेल ओवेन ने पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था। अब श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाल मेंडिस भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। इस वजह से PSL को गंभीर नुकसान हो रहा है। इसके अलावा कई खिलाड़ी पहले ही अपने-अपने देश लौट चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान लौटकर पीएसएल खेलने से भी इनकार कर दिया है। ऐसे में PSL की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं।

काइल जैमिसन (Kyle Jamieson)

पीएसएल को सबसे बड़ा झटका न्यूजीलैंड के घातक ऑलराउंडर काइल जैमीसन के आईपीएल रुख से लगा है। जैमीसन पीएसएल छोड़कर आईपीएल में पंजाब किंग्स से जुड़ गए हैं। वे चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल हुए हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है।

फिलहाल जैमीसन पीएसएल में खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल के आकर्षक ऑफर के चलते उन्होंने पीएसएल छोड़कर पंजाब का रुख किया। पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा है ।अब जैमीसन आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कुशल मेंडिस (Kushal Mendis)

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस ने भी पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह दिया है और इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कुवैत ग्लेडिएटर्स के लिए खेलने से इनकार कर दिया है। अब मेंडिस गुजरात टाइटन्स के लिए खेलेंगे। पीएसएल में खेले गए आठ मैचों में कुशल ने पांच पारियों में 168 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वे आईपीएल के मंच पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।

Similar Posts