< Back
IPL 2025
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स करेगी अपने अभियान की शुरुआत, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11...
IPL 2025

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स करेगी अपने अभियान की शुरुआत, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11...

Rashmi Dubey
|
22 March 2025 6:40 PM IST

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन का दूसरा मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपने चरम पर होगा। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की मौजूदगी होगी, जो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं। दोनों टीमें अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करने के इरादे से बेहतरीन प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी टीम काफी मजबूत है, जिसे कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी संभाल रहे हैं। साथ ही, स्पिन गेंदबाजी को और मजबूती देते हैं अनुभवी खिलाड़ी एडम जम्पा। उनकी मौजूदगी से टीम और संतुलित हो गई है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को एक झटका लगा है क्योंकि कप्तान संजू सैमसन की उंगली में चोट है। सैमसन बल्लेबाजी तो करेंगे, लेकिन फील्डिंग या विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसे में टीम को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। पहले तीन मैचों के लिए युवा बल्लेबाज रियान पराग को अस्थायी कप्तान बनाया गया है।

राजस्थान की बैटिंग लाइन-अप पर नजर

जोस बटलर के बाहर होने के बाद राजस्थान की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर जरूर दिख रही है, लेकिन टीम के पास अभी भी यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के हालिया बेहतरीन प्रदर्शन और पिछले सीजन में राजस्थान को दो बार हराने के बाद रॉयल्स को पलटवार करने के लिए एक खास प्रदर्शन करना होगा। इस बार टीम को हर विभाग में बेहतर खेल दिखाना होगा, ताकि वो पिछली हारों को पीछे छोड़ सके।

ये हो सकती हैं दोनों टीमों की मजबूत प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी,यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, ध्रुव जुरैल, वानिंदु हसारंगा, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा,रियान पराग (कप्तान)।

सनराइजर्स हैदराबाद: ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, पैट कमिंस, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी,पैट कमिंस (कप्तान)।

Similar Posts