< Back
IPL 2025
हैदराबाद को किया क्लीन बोल्ड, फिर विकेटों का लगाया शतक, मोहम्मद सिराज ने आलोचकों को दिया करारा जवाब...
IPL 2025

SRH VS GT: हैदराबाद को किया क्लीन बोल्ड, फिर विकेटों का लगाया शतक, मोहम्मद सिराज ने आलोचकों को दिया करारा जवाब...

Rashmi Dubey
|
6 April 2025 9:28 PM IST

100 IPL wickets for Mohammed Siraj : आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज का दबदबा कायम है। आरसीबी से अलग होने के बाद सिराज पूरी तरह बदले-बदले नजर आ रहे हैं। गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई और आरसीबी के बाद अब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी घातक गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। सिराज ने पावरप्ले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

सिराज ने पूरी की विकेटों की सेंचुरी

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 26वें गेंदबाज़ और 12वें भारतीय तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। यह मुकाम सिराज की लगातार मेहनत, संघर्ष और उनके खेल के प्रति जुनून का नतीजा है।

पावरप्ले के बेताज बादशाह बने मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने खुद को पावरप्ले ओवर्स का सुपरहीरो साबित कर दिया है। आईपीएल 2022 के बाद से वह इस फेज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं, जहां उन्होंने अब तक 24 विकेट चटकाए हैं। पावरप्ले में उनकी गेंदबाज़ी विरोधी बल्लेबाज़ों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती। मौजूदा सीजन में भी सिराज का जलवा बरकरार है और वह पावरप्ले में सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उनकी धारदार गेंदबाज़ी से विपक्षी टीमें शुरुआत से ही दबाव में आ जाती हैं।

आलोचकों को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद सिराज ने आलोचनाओं का जवाब अपने प्रदर्शन से दिया है। रोहित शर्मा की ओर से उठे सवालों के बीच सिराज ने चुपचाप मेहनत की और आईपीएल 2025 में धमाकेदार वापसी की है। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए सिराज अब तक 9 विकेट झटक चुके हैं और नई हो या पुरानी गेंद, दोनों से उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया है। ऐसे में गुजरात टाइटंस का उन पर 12.25 करोड़ रुपये खर्च करना पूरी तरह से सही साबित हो रहा है।

हैदराबाद के किले में सिराज का कहर

गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर गेंद से आग उगल दी। सिराज ने सिर्फ 17 रन देकर 4 अहम विकेट झटके और अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई। पावरप्ले में ही उन्होंने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, जिससे हैदराबाद की शुरुआत बिगड़ गई। सिराज की ये धारदार गेंदबाज़ी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं।

Similar Posts