< Back
IPL 2025
कप्तानी में भी नंबर वन बने श्रेयस अय्यर,  IPL में किया वो काम जो कोई नहीं कर पाया...
IPL 2025

Shreyas Iyer: कप्तानी में भी नंबर वन बने श्रेयस अय्यर, IPL में किया वो काम जो कोई नहीं कर पाया...

Rashmi Dubey
|
2 Jun 2025 4:55 PM IST

Shreyas Iyer IPL Record: आईपीएल के इतिहास में कप्तानी की जिम्मेदारी हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है, जहां एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमों को पांच-पांच खिताब जिताकर मिसाल कायम की है। अब श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो किसी और की पहुंच से बाहर है। अय्यर अपनी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी जब उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था। उस समय टीम को फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2024 में उन्होंने न सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाया बल्कि पहली बार खिताब भी जीताया। अब आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने फाइनल में पहुंचकर अपनी कप्तानी का हुनर ​​फिर साबित कर दिया है। इस तरह अय्यर तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।


दिग्गज कप्तानों में अकेले श्रेयस अय्यर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल के लंबे इतिहास में कई दिग्गज कप्तानों ने अपनी छाप छोड़ी है, जिनमें एमएस धोनी और रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर, हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर जैसे नाम भी चर्चा में रहते हैं। कई खिलाड़ियों ने तीन टीमों की कप्तानी की है, लेकिन उनमें से कोई भी एक से ज़्यादा टीमों को आईपीएल फ़ाइनल तक नहीं पहुँचा सका। श्रेयस अय्यर इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फ़ाइनल तक पहुँचाने का रिकॉर्ड बनाया है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी ने बदला पंजाब किंग्स का खेल

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में अपनी बेहतरीन कप्तानी का परिचय दिया है। पंजाब किंग्स की टीम में करीब छह अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, फिर भी उन्होंने पूरी टीम को मजबूती से संभाला। क्वालीफायर 2 मैच में अय्यर ने धैर्य के साथ 41 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 87 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसने टीम को मजबूती से फाइनल की राह पर ला खड़ा किया। उनकी कप्तानी फाइनल में टीम की उम्मीदों को बढ़ाने वाली साबित हुई।

Similar Posts