< Back
IPL 2025
RR vs PBKS Highlights

RR vs PBKS Highlights

IPL 2025

RR vs PBKS Highlights: हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हराया, जीत के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंची पंजाब किंग्स

Rashmi Dubey
|
18 May 2025 7:23 PM IST

RR vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 209 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। टीम की जीत में नेहाल वाढेरा की 70 रन की विस्फोटक पारी और हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही रन बरसाते हुए 5वें ओवर में टीम का स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया।

सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं सके। दूसरी तरफ जायसवाल ने संयमित अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। हालांकि फिफ्टी पूरी करते ही वो भी पवेलियन लौट गए, जिससे राजस्थान की रफ्तार पर असर पड़ा।

मिडल ऑर्डर ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

कप्तान संजू सैमसन की वापसी से राजस्थान को उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को रियान पराग से एक बड़ी पारी की दरकार थी, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और हरप्रीत बराड की गेंद पर 13 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। राजस्थान की मुश्किलें लगातार बढ़ती रहीं क्योंकि नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। मध्यक्रम की विफलता टीम की हार का मुख्य कारण बनी।

ध्रुव जुरेल ने संभाला मोर्चा

ध्रुव जुरेल ने आयरन मैन की तरह अपना विकेट बचाए रखा और टीम को संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला। जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने 37 रन की साझेदारी की। हालांकि, हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राजस्थान के सामने 16 गेंदों में 39 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था।

आखिरी ओवर में पंजाब ने दिखाया दबदबा

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 30 रन बनाने थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए, जिससे मैच पंजाब की तरफ झुक गया। आखिरी ओवर में मार्को जेनसन की गेंदबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उनकी पहली चार गेंदों पर सिर्फ 2 रन बने। उन्होंने ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा को भी आउट किया। राजस्थान ने आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाए, लेकिन इससे उन्हें जीत नहीं मिल सकी।

Similar Posts