< Back
IPL 2025
BCCI ने इस बड़ी वजह से लगाया 24 लाख का जुर्माना…
IPL 2025

शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत को बड़ा झटका: BCCI ने इस बड़ी वजह से लगाया 24 लाख का जुर्माना…

Swadesh Digital
|
28 April 2025 3:23 PM IST

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत के लिए हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करारी हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पंत पर बड़ी कार्रवाई की है। स्लो ओवर रेट के चलते पंत पर 24 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है।

पंत और टीम दोनों पर गिरी गाज

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच के दौरान पंत की अगुवाई में टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई, जिसके चलते उन्हें यह सजा भुगतनी पड़ी। यही नहीं, पंत के साथ-साथ एलएसजी के सभी खिलाड़ियों को भी अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत या 6 लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। इस कार्रवाई से इम्पैक्ट प्लेयर भी अछूते नहीं रहे।

सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में यह दूसरी बार है जब लखनऊ सुपर जायंट्स स्लो ओवर रेट के चलते दंडित हुई है। इससे पहले भी एक मुकाबले में टीम पर जुर्माना लग चुका है। बार-बार स्लो ओवर रेट के मामले सामने आने से पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी चिंता का विषय

इस सीजन में न केवल कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। बल्ला पूरी तरह खामोश है और टीम लगातार हार का सामना कर रही है। ऐसे में आने वाले मुकाबलों में पंत और उनकी टीम पर जबरदस्त दबाव रहेगा।

BCCI का सख्त संदेश

बीसीसीआई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि स्लो ओवर रेट को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। तय समय में ओवर पूरे न करने पर जुर्माने और सस्पेंशन जैसी कड़ी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Similar Posts