< Back
IPL 2025
IPL 2025 final Weather Forecast

 IPL 2025 final Weather Forecast

IPL 2025

RCB vs PBKS Weather Forecast: बारिश ने डाला खलल तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानिए IPL के खास नियम

Rashmi Dubey
|
2 Jun 2025 5:44 PM IST

IPL 2025 final Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, जहां 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार फाइनल इसलिए खास होने वाला है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहली बार खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को नया चैंपियन मिलने वाला है। खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक और ऐतिहासिक होने की उम्मीद है।

बारिश बनी फाइनल की 'विलेन'

आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले अहमदाबाद का मौसम फैंस की चिंता बढ़ा रहा है। क्वालीफायर-2 में भी बारिश के कारण मैच में देरी हुई थी, जिसके कारण अब फाइनल पर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बारिश फाइनल मैच में खलल डालती है तो क्या होगा? दरअसल, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले ही स्पष्ट नियम बना लिए हैं। ये नियम सुनिश्चित करते हैं कि टूर्नामेंट का विजेता किसी भी परिस्थिति में तय किया जा सकता है। आइए जानते हैं अगर फाइनल में बारिश बाधा बनती है तो नतीजा कैसा रहेगा

IPL 2025 Final के लिए तय हुआ रिजर्व डे

IPL 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच मौसम को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस बार BCCI ने पहले से ही रिजर्व डे की व्यवस्था की है। अगर 3 जून को अहमदाबाद में बारिश या किसी अन्य कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो मुकाबला अगले दिन यानी 4 जून को वहीं से फिर शुरू किया जाएगा।

फाइनल पूरा कराने के लिए मिलेगा 120 मिनट का अतिरिक्त समय

IPL 2025 फाइनल में बारिश या किसी अन्य कारण से खेल में देरी होने पर भी फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। मैच को पूरा करने के लिए आयोजकों ने 120 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया है। यानी अगर मैच समय पर शुरू नहीं हो पाता या बीच में बाधित होता है, तो उसे पूरा करने के लिए दो घंटे की अतिरिक्त मोहलत दी जाएगी। यदि मंगलवार को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है तो यह मैच रिजर्व डे पर बुधवार 4 जून को खेला जाएगा।

DLS नियम करेगा फैसला

अगर आईपीएल 2025 के फाइनल के दौरान बारिश या किसी अन्य कारण से मैच बाधित होता है तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम लागू होगा। इसके लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेलें। अगर इतने ओवर की पारी पूरी नहीं होती है तो DLS नियम भी लागू नहीं होगा और मैच रद्द माना जाएगा।

दोनों दिन बारिश हुई तो अंक तालिका तय करेगी विजेता

अगर रिजर्व डे यानी 4 जून को भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है और दोनों टीमें 5-5 ओवर भी नहीं खेल पाती हैं तो मैच रद्द माना जाएगा। ऐसी स्थिति में आईपीएल 2025 का विजेता लीग स्टेज की पॉइंट टेबल के आधार पर तय होगा। बता दें जो टीम टेबल में सबसे ऊपर होगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इस स्थिति में पंजाब किंग्स को फायदा मिल सकता है क्योंकि लीग स्टेज में वो आरसीबी से ऊपर रही है।

मैच रद्द होने से पहले हो सकता है सुपर ओवर

अगर आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रिजर्व डे पर भी 5-5 ओवर का नहीं खेला जा पाता है लेकिन समय उपलब्ध है, तो अंपायर और मैच रेफरी सुपर ओवर का विकल्प चुन सकते हैं। सुपर ओवर का फैसला तब लिया जाता है जब मैच टाई हो जाए या पूरा नहीं खेला जा सके और कम से कम 5-5 ओवर का खेल संभव न हो। ऐसी स्थिति में ट्रॉफी के विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया जा सकता है।

Similar Posts