< Back
IPL 2025
RCB VS PBKS

RCB VS PBKS

IPL 2025

RCB VS PBKS: आरसीबी के इस खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में रचा नया इतिहास

Rashmi Dubey
|
19 April 2025 3:24 PM IST

Royal Challengers Bangalore : बारिश से प्रभावित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में आरसीबी के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही नाकाम रहे, जिसके चलते टीम को अपने घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, इस मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार ने एक खास मुकाम जरूर हासिल किया। उन्होंने 18 गेंदों में 23 रन की पारी खेलते हुए आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

रजत पाटीदार ने IPL में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वे सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पाटीदार ने यह मुकाम सिर्फ 30 पारियों में हासिल किया। सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में 31 पारियां लगी थीं। इस उपलब्धि के साथ ही पाटीदार ने महान बल्लेबाज सचिन को पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे अब सिर्फ साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने मात्र 25 पारियों में 1000 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

आरसीबी के भरोसेमंद बल्लेबाज बने रजत पाटीदार

रजत पाटीदार साल 2021 से आईपीएल का हिस्सा हैं और तब से लेकर अब तक उन्होंने केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेला है। अब तक खेले गए 34 मुकाबलों में पाटीदार ने कुल 1008 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। बल्लेबाजी क्रम में उनका योगदान आरसीबी के लिए कई मौकों पर बेहद अहम रहा है।

होम ग्राउंड पर फिसल रही RCB

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत और 3 में हार मिली है। फिलहाल आरसीबी 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.446 है। हालांकि टीम के लिए चिंता की बात यह है कि उसने अब तक अपने सभी घरेलू मुकाबले गंवाए हैं। मौजूदा सीजन में RCB इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसे अपने होम ग्राउंड पर जीत का स्वाद तक नहीं मिला है।

Similar Posts