< Back
IPL 2025
Arshdeep Singh record

Arshdeep Singh record

IPL 2025

RCB VS PBKS: बारिश के बाद अर्शदीप का तूफान, पहले ओवर में दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा...

Rashmi Dubey
|
18 April 2025 11:26 PM IST

IPL 2025, RCB VS PBKS: बारिश से बाधित इस सीजन के पहले मुकाबले में जब खेल शुरू हुआ, तो अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में कमाल कर दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मुकाबले का रुख बदल दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। अर्शदीप अब पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया है।

पहले ही ओवर में गिरा बड़ा विकेट

बेंगलुरु में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ और मैच को 14 ओवर का कर दिया गया। टॉस में देरी के बाद जैसे ही मौसम ने राहत दी, ग्राउंड्समैन ने तेजी से मैदान को खेलने लायक बनाया। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुकाबला रात 9:45 बजे शुरू हुआ और पहली ही गेंद पर फिल साल्ट ने चौका लगाकर आक्रामक शुरुआत की, लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए।

अर्शदीप सिंह बने पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने अपना 85वां विकेट लेकर पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बना दिया। अर्शदीप ने यह मुकाम सिर्फ 72 मैचों में हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, जिन्होंने 87 मैचों में 84 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संदीप शर्मा हैं, जिन्होंने 61 मुकाबलों में 73 विकेट चटकाए हैं।

अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी से आरसीबी की मुश्किलें बढ़ीं

अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से आरसीबी की शुरुआत को मुश्किल बना दिया। पहले ही ओवर में उन्होंने फिल साल्ट को सिर्फ चार गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने विराट कोहली को भी केवल तीन गेंदों में एक रन पर आउट कर दिया। इस तरह से अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक विकेट लेकर आरसीबी की बैटिंग लाइनअप को परेशान कर दिया और मैच में पंजाब की पकड़ मजबूत कर दी।

Similar Posts