< Back
IPL 2025
IPL rain rules

IPL rain rules

IPL 2025

RCB VS KKR: IPL में बारिश का कैसा असर? रिजल्ट चाहिए तो खेलने होंगे कम से कम 5-5 ओवर

Rashmi Dubey
|
17 May 2025 8:31 PM IST

IPL rain rules: आईपीएल 2025 में आज से एक बार फिर रोमांच लौट रहा है। सीजन का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाना है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, लेकिन शहर में लगातार हो रही बारिश ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है और मैच पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश होती है तो क्या नियम लागू होंगे और कितने ओवर का खेल जरूरी होगा, जिससे नतीजा निकल सके?

जानिए IPL 2025 के नियम

अगर बारिश के कारण आईपीएल मैच बाधित होता है तो नियम के अनुसार, मुकाबले को वैध मानने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5-5 ओवर खेलना जरूरी होता है। यदि पहली पारी पूरी हो चुकी है और दूसरी टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश शुरू होती है, तब भी रिजल्ट के लिए उसे कम से कम 5 ओवर खेलने होंगे। DLS मैथड की मदद से दूसरी टीम के लिए लक्ष्य तय किया जाएगा।

ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में बारिश के कारण देरी होने पर एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है, जिससे मैच पूरा कराया जा सके। वहीं प्लेऑफ मैचों के लिए यह अतिरिक्त समय 120 मिनट का होता है। अगर इतनी छूट मिलने के बाद भी दूसरी टीम 5 ओवर नहीं खेल पाती, तो मुकाबला रद्द माना जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा।

T20 फॉर्मेट के समय नियम

आईपीएल टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है और हर मैच को 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करना अनिवार्य होता है। इस समय में दोनों पारियों के साथ 20 मिनट का इनिंग ब्रेक और हर इनिंग में दो-दो स्ट्रैटेजिक टाइम आउट शामिल होते हैं। अगर किसी कारणवश जैसे बारिश या तकनीकी समस्या से मैच रुकता है, तो उसे पूरा करने के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। अगर मैच अधिक समय तक रुका नहीं रहता है, तो ओवर की संख्या घटाकर मुकाबले को समयसीमा में पूरा कराने की कोशिश की जाती है।

Similar Posts