< Back
IPL 2025
RCB vs DC IPL 2025

RCB vs DC IPL 2025

IPL 2025

RCB vs DC: चिन्नास्वामी में भिड़ेंगी धुरंधर टीमें, अजेय दिल्ली को रोक पाएगी बेंगलुरु?

Rashmi Dubey
|
10 April 2025 2:26 PM IST

RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और अंक तालिका में टॉप पोजिशन की दौड़ में हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने 4 में से 3 मैच जीतकर खुद को मज़बूत स्थिति में रखा है। वहीं अक्षर पटेल की अगुआई में DC ने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में यह हाई-वोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगी।

यह मैच आज शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आरसीबी को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है। मैच शुरू होने से पहले फैंस की नजरें पिच की स्थिति, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन पर होंगी। ऐसे में आइए इस रोमांचक मैच से जुड़ी हर अहम अपडेट एक ही जगह जानते हैं।

जीत की हैट्रिक पर सवार है दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद रोमांचक अंदाज में की है। उन्होंने अपने पहले मैच में एलएसजी को सिर्फ एक विकेट से हराया और 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया- यह लीग के इतिहास में उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है।

इसके बाद उन्होंने SRH को 7 विकेट से रौंदा और हाल ही में हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अब फाफ डु प्लेसिस की वापसी से उनका आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।

घर से बाहर चमकी RCB

बता दें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर घर से बाहर खेले गए मैचों में। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता को उसके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराकर की। फिर उन्होंने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में CSK को 50 रनों से हराया ।

2008 के बाद से उनकी वहां पहली जीत थी। हालाँकि उन्हें चिन्नास्वामी में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक मैच जीतकर वापसी की। इसलिए टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और वे घरेलू मैदान पर अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे।

दिल्ली की गेंदबाज़ी दे सकती है कड़ी चुनौती

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा। टीम ने अब तक कोलकाता, चेन्नई और मुंबई जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है, लेकिन उनकी एकमात्र हार चिन्नास्वामी की पिच पर गुजरात टाइटंस से हुई थी।

अब RCB का सामना उस दिल्ली से है जो हर तरह की पिचों पर जीत हासिल कर चुकी है। विराट कोहली की फॉर्म में वापसी से RCB के हौसले बुलंद हैं, मगर उन्हें मिचेल स्टार्क की तेज़ रफ्तार और कुलदीप यादव की कसी हुई स्पिन से पार पाना होगा। स्टार्क अब तक टूर्नामेंट में 9 विकेट ले चुके हैं। वहीं कुलदीप यादव ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए लगातार विकेट निकाले हैं।

गेंदबाज़ों की होगी असली परीक्षा

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। छोटी बाउंड्री और फ्लैट विकेट की वजह से यह मैदान हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए यहां रन रोकना बड़ी चुनौती बन जाता है।

IPL में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर करीब 167 रन है, जो दर्शाता है कि बल्लेबाज शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हैं। ऐसे में टॉस और सही गेंदबाज़ी रणनीति इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकती है।

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड- यश दयाल,जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान),।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा,अक्षर पटेल (कप्तान)।

Similar Posts