< Back
IPL 2025
RCB vs CSK Highlights

RCB vs CSK Highlights

IPL 2025

RCB vs CSK Highlights: थ्रिलर मुकाबले में बेंगलुरु की जीत, आखिरी ओवर में चेन्नई से छीनी बाज़ी

Rashmi Dubey
|
3 May 2025 11:39 PM IST

RCB vs CSK Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया। बेंगलुरु ने आखिरी ओवर में शानदार बैटिंग और बॉलिंग से मैच का रुख पलटते हुए चेन्नई को इस सीजन में दूसरी बार शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 213 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन चेन्नई की टीम 211 रन ही बना पाई। इस मैच में चेन्नई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने शानदार 94 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा के नाबाद 77 रन भी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स को 214 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। उन्होंने जवाब में तेजतर्रार शुरुआत की। शेख रशीद हालांकि केवल 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने उनका अच्छा साथ दिया और मिलकर टीम का स्कोर 4.3 ओवर में ही 50 रन के पार पहुंचा दिया। सैम कर्रन भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे चेन्नई की मुश्किलें और बढ़ गईं।

आयुष म्हात्रे और जडेजा की धुआंधार पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के 58 रन पर दो विकेट गिरने के बाद आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने अपनी धाकड़ बैटिंग से मुकाबले का रुख पलट दिया। म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रन बनाकर पारी को तेज गति से आगे बढ़ाया। म्हात्रे अगर 6 रन और बना लेते तो IPL इतिहास के दूसरे सबसे युवा शतकवीर बन जाते। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्कों की बरसात की। दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई, जिसने चेन्नई की उम्मीदों को कायम रखा।

यश दयाल ने पलटा मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे, लेकिन यश दयाल ने आखिरी ओवर में कुछ ऐसा किया कि मैच का रुख बदल गया। पहले तीन गेंदों पर केवल एक रन आया, फिर तीसरी गेंद पर यश दयाल ने धोनी को LBW आउट कर दिया। चौथी गेंद नो-बॉल थी, जिस पर शिवम दुबे ने छक्का मारा और सीएसके को जीत की ओर बढ़ाया। आखिरी दो गेंदों में यश दयाल ने सिर्फ 2 रन देकर मैच का पलट दिया और RCB को 2 रन से रोमांचक जीत दिलाई।

Similar Posts