< Back
IPL 2025
रायुडू-सिद्धू की बहस से मचा बवाल, धोनी को लेकर बढ़ा कमेंट्री बॉक्स का पारा!
IPL 2025

"गिरगिट तुम्हारा आराध्य देव": रायुडू-सिद्धू की बहस से मचा बवाल, धोनी को लेकर बढ़ा कमेंट्री बॉक्स का पारा!

Swadesh Digital
|
9 April 2025 7:05 PM IST

आईपीएल 2025 में जहां मैदान पर रोमांच चरम पर है, वहीं कमेंट्री बॉक्स में भी गरमाहट कम नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बने महेंद्र सिंह धोनी, लेकिन इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि टीवी स्क्रीन पर।

मैच के दौरान अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हुई तीखी नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जब धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, तो सिद्धू ने टिप्पणी करते हुए कहा, "धोनी भागते हुए आ रहे हैं, आज का इंटेंट भागने से ही समझ आ रहा है।" इस पर रायुडू ने कहा, "धोनी बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। आज वह वार करेंगे!"

बात यहीं नहीं थमी। जब सिद्धू ने चुटकी लेते हुए कहा कि "बैटिंग करने आ रहे हैं या युद्ध लड़ने?" तो रायुडू ने पलटवार किया, "इतनी तेजी से तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं!" जवाब में सिद्धू ने तल्खी के साथ कहा, "अगर गिरगिट किसी का आराध्य देव है, तो तुम्हारा है!" इसे धोनी पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।

रायुडू बनाम संजय बांगर: कप्तानी पर भिड़ंत

यह पहली बार नहीं है जब रायुडू ने कमेंट्री बॉक्स में किसी सहकर्मी से बहस की हो। हाल ही में उन्होंने संजय बांगर से मुंबई इंडियंस की रणनीति को लेकर बहस की थी। मामला तब गरमाया जब बांगर ने कहा कि रोहित शर्मा की फील्ड पर गैरमौजूदगी से टीम को नुकसान हो रहा है।

रायुडू ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, "हार्दिक को रोहित के इनपुट की जरूरत नहीं है। कप्तान वही है, फैसले वही लेंगे।"

बांगर ने भी जवाब देने में देरी नहीं की। उन्होंने रायुडू को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "आपने कभी किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है, इसलिए आप इसका मूल्य नहीं समझ सकते। रोहित ने पांच बार ट्रॉफी जीती है।"

रायुडू का सीएसके और धोनी से प्‍यार

अंबाती रायुडू हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपना प्‍यार खुलेआम जाहिर करते आए हैं। यही कारण है कि वे किसी भी आलोचना पर तुरंत रिएक्ट करते हैं, चाहे वो मैदान पर हो या माइक्रोफोन के सामने।

कमेंट्री बॉक्स में रायुडू की धारदार प्रतिक्रिया और सिद्धू की तीखी शैली ने आईपीएल के इस सीजन में एक नया एंटरटेनमेंट एंगल जोड़ दिया है। हालांकि, इस बहस का असली असर किस पर पड़ेगा – धोनी की छवि पर या रायुडू की विश्वसनीयता पर – यह आने वाले मैच तय करेंगे।

Similar Posts