< Back
IPL 2025
Rajasthan Royals

Rajasthan Royals

IPL 2025

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स का स्टार पेसर बाहर, 150+ की रफ्तार वाला तेज़ गेंदबाज टीम में शामिल

Rashmi Dubey
|
8 May 2025 5:47 PM IST

Sandeep Sharma Replacement Nandre Burger: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के भरोसेमंद स्पीड स्टार संदीप शर्मा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। संदीप की उंगली की चोट इतनी गंभीर है कि वह अब बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया है, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके आने से राजस्थान की गेंदबाजी में नई धार आई है।

3.5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे तेज़ गेंदबाज

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अब तक 10 मैचों में 9 विकेट झटके थे, लेकिन उंगली की चोट के चलते वो आगे नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर पर भरोसा जताया है।

बर्गर ने IPL 2024 में राजस्थान की ओर से डेब्यू किया था और 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे। अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में स्क्वाड में शामिल किया है, जिससे टीम को पेस अटैक में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरियस को मिला मौका

IPL 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार चुनौतियों से भरा रहा है। संदीप शर्मा के बाद अब टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर लुआन ड्री प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया है।

प्रिटोरियस को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में साइन किया है। अब देखना होगा कि वह टीम की बल्लेबाजी और ऑलराउंड परफॉर्मेंस में कितना योगदान दे पाते हैं।

चोट और खराब प्रदर्शन ने बिगाड़ा राजस्थान का खेल

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। नितीश राणा और संदीप शर्मा के बाहर होने के साथ-साथ टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन भी शुरुआत से ही चोट से जूझते रहे हैं। ऐसे में फिलहाल युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है।

राजस्थान ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है, जिससे टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Similar Posts