< Back
IPL 2025
राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से दी मात, राणा के बाद हसरंगा ने दिखाया दम...
IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से दी मात, राणा के बाद हसरंगा ने दिखाया दम...

Rashmi Dubey
|
30 March 2025 11:35 PM IST

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने उसे 6 रन से मात दी और इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

हसरंगा की घातक गेंदबाजी और राणा का तूफानी अर्धशतक

राजस्थान की जीत में वानिंदु हसरंगा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी में नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की धमाकेदार पारी खेली। कप्तान रियान पराग ने भी 37 रनों का योगदान दिया।

गायकवाड़ का अर्धशतक बेकार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। रवींद्र जडेजा 32 रन पर नाबाद लौटे, जबकि एमएस धोनी 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना ने चेन्नई के लिए 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल

राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है और अब 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने अब तक 3 में से 2 मैच गंवाए हैं और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब अपनी लय में सुधार करना होगा।

Similar Posts