< Back
IPL 2025
PBKS VS RCB

PBKS VS RCB 

IPL 2025

PBKS VS RCB: पंजाब की उम्मीदों पर फिरा पानी, 22 साल के युवा खिलाड़ी ने किंग्स के बल्लेबाज़ों को किया ढेर

Rashmi Dubey
|
29 May 2025 10:00 PM IST

Suyash Sharma: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी के युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। मुल्लांपुर के मैदान पर सुयश की घूमती गेंदों के सामने पंजाब के बल्लेबाज बिल्कुल बेबस नजर आए। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 17 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट झटके और मुकाबले का रुख आरसीबी की ओर मोड़ दिया। सुयश की फिरकी का ही कमाल था कि पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

सुयश शर्मा ने एक ही स्पेल में तोड़ी पंजाब की कमर

क्वालिफायर जैसे बड़े मुकाबले में सुयश शर्मा ने आरसीबी के लिए निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। खास बात यह रही कि मुशीर खान आईपीएल में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे थे और खाता भी नहीं खोल सके। सुयश की इस शानदार गेंदबाजी की वजह से पंजाब किंग्स की पूरी टीम महज 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई।

कप्तान पाटीदार का फैसला साबित हुआ मास्टरस्ट्रोक

पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से कारगर साबित हुआ। पारी के दूसरे ही ओवर में यश दयाल ने प्रियांश आर्य को आउट कर पंजाब को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद पंजाब की बल्लेबाजी क्रम जैसे बिखर ही गई। सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं यश दयाल को दो और भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली। आरसीबी के गेंदबाजों ने मिलकर पंजाब की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

Similar Posts