< Back
IPL 2025
मुंबई को हराकर 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, 3 जून को RCB से होगा खिताबी मुकाबला
IPL 2025

IPL FINAL: मुंबई को हराकर 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, 3 जून को RCB से होगा खिताबी मुकाबला

Rashmi Dubey
|
2 Jun 2025 1:46 AM IST

MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। 204 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर पंजाब ने दिखा दिया कि वह इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है। 3 जून को होने वाले फाइनल में अब उसका आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। आईपीएल इतिहास में यह दूसरी बार है जब पंजाब की टीम फाइनल तक पहुंची है।

पंजाब की लड़खड़ाती शुरुआत

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में 204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन आर्या सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी टीम जल्द ही दबाव में आ गई । बता दें टीम 72 रनों के भीतर अपने 3 अहम विकेट गंवा बैठी।

अय्यर-वाढ़ेरा की साझेदारी ने पलटा मैच का रुख

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद नेहल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने मैच का रुख बदल दिया। वढेरा ने 29 गेंदों में 48 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभालते हुए 41 गेंदों में 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने पंजाब की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब

पंजाब किंग्स ने पूरे 11 साल बाद IPL फाइनल में जगह बनाई है। आखिरी बार टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी, जिन्होंने कप्तानी में कमाल दिखाते हुए पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया। यह अय्यर का बतौर कप्तान पिछले 5 सालों में तीसरा IPL फाइनल है।

तीन टीमों को फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में नया इतिहास रच दिया है। अपनी कप्तानी में उन्होंने अब तक तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। 2024 में उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया और अब 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर रिकॉर्ड बनाया है। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा, जहां अय्यर की नजर एक और खिताब पर होगी।

Similar Posts