< Back
IPL 2025
RCB-KKR मुकाबले पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, जानिए कैसे बदल सकता है प्लेऑफ का समीकरण
IPL 2025

Playoff Scenario: RCB-KKR मुकाबले पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, जानिए कैसे बदल सकता है प्लेऑफ का समीकरण

Rashmi Dubey
|
16 May 2025 7:53 PM IST

RCB Playoff Qualification Scenario IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ़्ते के लिए स्थगित किया गया आईपीएल 2025 अब 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। इस दौर का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम खराब होने की स्थिति में यह मैच रद्द भी हो सकता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर मैच नहीं हुआ तो प्लेऑफ की रेस पर इसका क्या असर होगा?

बारिश में फंसा प्लेऑफ का गणित

बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाला यह मुकाबला प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ कर सकता है। फिलहाल आरसीबी 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर मजबूत स्थिति में है। वहीं केकेआर 12 मैचों में सिर्फ 5 जीत के साथ 11 अंक पर है।

अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिससे आरसीबी के 17 और केकेआर के 12 अंक रह जाएंगे। ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत हो जाएगा। वहीं केकेआर का सफर यहीं खत्म हो सकता है। ऐसे में कोलकाता के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति बन गया है।

RCB-KKR मुकाबले पर संकट

17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आरसीबी और केकेआर के बीच अहम मुकाबले पर मौसम का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, उस दिन बेंगलुरु में बारिश होने की 65 फीसदी संभावना है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भले ही बेहतरीन हो, लेकिन अगर बारिश जारी रही तो मैच रद्द भी हो सकता है। खास बात यह है कि मैच शाम को खेला जाएगा। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे खेल पर असर पड़ सकता है।

Similar Posts