< Back
IPL 2025
PBKS vs RCB

PBKS vs RCB

IPL 2025

PBKS vs RCB: क्रुणाल पांड्या का करिश्माई कैच, विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल – VIDEO

Rashmi Dubey
|
20 April 2025 6:14 PM IST

Virat Kohli's key moment In IPL: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। इस स्कोर को हासिल करने में आरसीबी के दो शानदार स्पिन गेंदबाजों क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए और पंजाब को कम स्कोर पर रोक दिया। वहीं आरसीबी की फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर के आउट होने पर विराट कोहली का अनोखा रिएक्शन सामने आया और उनका रिएक्शन देख हर कोई दंग रह गया।

क्रुणाल पांड्या का शानदार कैच

आरसीबी के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को 68 रन पर तीसरा झटका तब लगा, जब उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, जो सीधे हवा में चला गया। लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पांड्या ने दौड़ते हुए शानदार रनिंग कैच लपका, जिसे देख हर कोई चौंक गया।

जैसे ही क्रुणाल ने कैच पकड़ा, विराट कोहली, जो उस समय शेफर्ड के साथ खड़े थे, खुशी के मारे कूदते हुए उनके गले मिल गए। उनका यह जोश और रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्रेयस अय्यर इस मैच में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया ।

नेहाल वढेरा के रन आउट में कोहली की अहम भूमिका

विराट कोहली ने इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए अहम भूमिका निभाई, जब उन्होंने नेहल वढेरा को रन आउट करने में अपना योगदान दिया। वढेरा 2 रन लेने की कोशिश में एक छोर पर पहुंच गए थे, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस ने रन लेने से मना कर दिया। इस दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद कोहली ने थ्रो को पकड़ा और सही दिशा में थ्रो कर वढेरा को सिर्फ 5 रन पर पवेलियन भेज दिया। वढेरा इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हुए और कोहली की स्मार्ट फील्डिंग ने पंजाब किंग्स के लिए परेशानी बढ़ा दी।

Similar Posts