< Back
IPL 2025
MI vs GT Highlights

MI vs GT Highlights

IPL 2025

MI vs GT Highlights: मुंबई को आखिरी ओवर में झटका, गुजरात ने रिवाइज्ड टारगेट में 3 विकेट से मारी बाज़ी

Rashmi Dubey
|
7 May 2025 12:52 AM IST

MI vs GT Highlights: बारिश से बाधित रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 155 रन बनाए थे, लेकिन बार-बार आई बारिश के चलते गुजरात को रिवाइज्ड टारगेट मिला, जिसे उन्होंने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

गिल-बटलर ने संभाली पारी

वानखेड़े स्टेडियम में मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर साई सुदर्शन महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच मुकाबले के पहले चार ओवरों के दौरान हल्की बारिश भी हुई, लेकिन अंपायरों ने खेल जारी रखा। शुरुआती झटके के बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने पारी को संभालते हुए 72 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि बटलर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 30 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

बारिश ने फिर डाला ब्रेक

7 ओवरों में गुजरात टाइटंस ने 40 रन बना लिए थे, लेकिन टीम डकवर्थ-लुईस स्कोर से 6 रन पीछे चल रही थी। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के साथ शेरफान रदरफोर्ड ने आक्रामक रुख अपनाया और अगले 7 ओवरों में 67 रन जोड़कर मैच का रुख बदल दिया। रदरफोर्ड ने बड़े शॉट्स खेलकर दबाव को मुंबई इंडियंस पर शिफ्ट कर दिया। टीम की लय बन ही रही थी कि 14वां ओवर खत्म होते ही बारिश ने एक बार फिर मुकाबले को रोक दिया और करीब आधे घंटे तक खेल स्थगित रहा।

बारिश के बाद बुमराह-बोल्ट का कहर

बारिश के बाद जैसे ही खेल दोबारा शुरू हुआ, जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर गुजरात को बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर मुकाबले में नई जान फूंक दी। गिल के आउट होने के समय गुजरात को 31 गेंदों में 43 रन की जरूरत थी। इसके ठीक चार गेंद बाद ट्रेंट बोल्ट ने रदरफोर्ड को 28 रन पर पवेलियन भेज दिया। महज 4 गेंदों में दो सेट बल्लेबाजों के आउट होने से मैच का पलड़ा पूरी तरह मुंबई की ओर झुक गया।

गुजरात ने जब 2 विकेट पर 113 रन बनाए थे, तब वह मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अगले 13 रन के भीतर 4 विकेट गिर गए। राशिद खान (2) और शाहरुख खान (6) सस्ते में लौटे, जिससे दबाव और बढ़ गया। लगातार विकेट गिरने से गुजरात की पारी बिखरती नजर आई। वहीं मुंबई ने मुकाबले में वापसी कर ली। 18 ओवर खत्म होने के साथ ही बारिश ने एक बार फिर मुकाबले को रोक दिया और रोमांच चरम पर पहुंच गया।

आखिरी ओवर में मिला 15 रन का टारगेट

18 ओवर तक गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 132 रन बना लिए थे, लेकिन तभी एक बार फिर बारिश ने मुकाबले को रोक दिया। लगातार बाधित हो रहे मैच में इस बार अंपायरों ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत गुजरात की पारी से एक ओवर कम कर दिया। इसके चलते गुजरात को अब 19 ओवर में जीत के लिए कुल 135 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। यानी अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, जिससे मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया।

Similar Posts