< Back
IPL 2025
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को दिखाया बाहर का रास्ता, क्वालिफायर-2 में अब पंजाब से होगा मुकाबला
IPL 2025

MI vs GT Eliminator: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को दिखाया बाहर का रास्ता, क्वालिफायर-2 में अब पंजाब से होगा मुकाबला

Rashmi Dubey
|
30 May 2025 11:45 PM IST

MI vs GT Eliminator Highlights: मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से मात देकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। वहीं गुजरात की टीम अंतिम ओवर तक संघर्ष करने के बाद 208 रन ही बना सकी। इस जीत में रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई।

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में जीत के साथ क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब 1 जून को उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 228 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। हालांकि, गुजरात की शुरुआत बहुत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने मिलकर 64 रनों की साझेदारी की, लेकिन मेंडिस 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सुदर्शन और सुंदर की जबरदस्त साझेदारी

साई सुदर्शन ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 84 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, लेकिन यह गुजरात टाइटंस को जीत तक नहीं ले जा सकी। सुंदर ने मात्र 24 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद गुजरात की टीम लगातार विकेट गंवाती रही। शेरफान रदरफोर्ड ने 24 रन और शाहरुख खान ने 13 रन बनाए।वहीं राहुल तेवतिया सेट होने के बावजूद सिर्फ 16 रन ही बना पाए।

साई सुदर्शन ने एलिमिनेटर मुकाबले में 49 गेंदों पर 80 रन बनाकर गुजरात की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। इस बार उनकी पारी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के सामने टिक नहीं पाई। रोहित ने 50 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम जीत की ओर अग्रसर हुई।

मुंबई के दूसरे बल्लेबाजों ने भी संभाली कमान

रोहित शर्मा के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 47, सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन की शानदार पारियां खेलीं। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन यह टीम की हार को रोक नहीं पाया।

ट्रेंट बोल्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Similar Posts