< Back
IPL 2025
Ayush Mhatre Profile

Ayush Mhatre Profile

IPL 2025

MI VS CSK: वैभव सूर्यवंशी के दोस्त को मिला IPL डेब्यू का मौका, 17 साल के खिलाड़ी को चेन्नई ने प्लेइंग 11 में किया शामिल...

Rashmi Dubey
|
20 April 2025 8:01 PM IST

CSK Ayush Mhatre IPL Debut: आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 17 साल के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को डेब्यू का मौका दिया है। हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए आयुष, अंडर-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी के साथ खेल चुके हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था।

धोनी ने जताया युवा पर भरोसा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव करते हुए राहुल त्रिपाठी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के दौरान इस बदलाव की जानकारी दी और बताया कि त्रिपाठी की जगह 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को डेब्यू का मौका दिया गया है। मौजूदा सीजन में राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं।

सीएसके जैसी टीम, जो अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करने के लिए जानी जाती है, इस सीजन नए चेहरे और युवा प्रतिभाओं को मौका देने में बिल्कुल पीछे नहीं हट रही। आयुष म्हात्रे को मौका देना इस बात का संकेत है कि चेन्नई अब भविष्य की ओर देख रही है ।

विजय हजारे में दिखा चुके हैं धमाकेदार फॉर्म

आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई, 2007 को हुआ था। संयोग की बात है कि उसी साल कुछ दिनों बाद एमएस धोनी ने पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी। अब सालों बाद यही आयुष, आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेलने जा रहे हैं। उन्होंने 2024-25 के ईरानी कप में मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। आयुष अब तक 9 फर्स्ट-क्लास मुकाबलों में 31.50 की औसत से कुल 504 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में आयुष का बल्ला आग उगलता नजर आया था। 7 पारियों में उन्होंने 65.42 की शानदार औसत से 458 रन ठोक डाले। इस टूर्नामेंट में नागालैंड के खिलाफ खेली गई 181 रनों की तूफानी पारी ने उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया। वह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में 150+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।

Chennai Super Kings Playing XI: रचिन रवींद्र, शेख रशीद, रवींद्र जड़ेजा,आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, शिवम दुबे, जेमी ओवर्टन, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी (कप्तान)।

Similar Posts