< Back
IPL 2025
Madhav Tiwari

Madhav Tiwari

IPL 2025

Madhav Tiwari: पंजाब बनाम दिल्ली मैच में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी ने किया डेब्यू, जानिए कौन हैं DC के नए ऑलराउंडर माधव तिवारी?

Rashmi Dubey
|
8 May 2025 9:43 PM IST

Madhav Tiwari's IPL debut: आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक नया चेहरा मैदान में उतारा। टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 वर्षीय ऑलराउंडर माधव तिवारी को डेब्यू का मौका दिया। माधव तिवारी मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ उपयोगी मीडियम पेस गेंदबाज भी हैं। दिल्ली ने उन्हें कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में पहली बार आईपीएल कैप सौंपी और अब टीम को उनसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद है।

आखिर कौन हैं माधव तिवारी

मध्य प्रदेश के होनहार ऑलराउंडर माधव तिवारी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नज़र आ रहे हैं । 21 वर्षीय तिवारी दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम-फास्ट गेंदबाज हैं। उनके शानदार घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 40 लाख रुपये में खरीदा।

तिवारी की क्रिकेट यात्रा प्रेरणादायक रही है। किशोरावस्था में ही उन्होंने इंदौर डिवीजन की अंडर-15 और अंडर-18 टीमों में अपनी जगह बनाई। अंडर-18 टीम की कप्तानी करते हुए एक महत्वपूर्ण मैच में डबल सेंचुरी बनाकर उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

2021-22 सीनियर डिवीजन एमके भैया ट्रॉफी में तिवारी ने तेज गेंदबाज के तौर पर अपना हुनर दिखाया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश टी20 लीग में भोपाल लियोपार्ड्स के लिए खेलते हुए 72 रन बनाए और तीन विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसमें एक यादगार हैट-ट्रिक भी शामिल है।

पंजाब के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू का मौका

मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले माधव तिवारी घरेलू क्रिकेट में पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जो ज़रूरत पड़ने पर तेज़ गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। उनके ऑलराउंडर गेम की खासियत ने ही उन्हें आईपीएल टीम में जगह दिलाई है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह आगे जाकर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के साथ-साथ गेंद से भी विकेट निकालने का काम करेंगे।

मैच से पहले उन्हें कप्तान ऋषभ पंत और कोच रिकी पोंटिंग ने डेब्यू कैप दी, जो उनके लिए भावुक पल था। क्रिकेट के जानकारों का मानना ​​है कि माधव में लंबी रेस का घोड़ा बनने की पूरी क्षमता है। दिल्ली कैपिटल्स इस समय प्लेऑफ की रेस में है। ऐसे में माधव तिवारी जैसे युवा खिलाड़ी टीम के लिए नई ताकत साबित हो सकते हैं।

Similar Posts