< Back
IPL 2025
आज से फिर शुरू होगा आईपीएल का रोमांच, प्लेऑफ के लिए RCB के सामने KKR की चुनौती
IPL 2025

M Chinnaswamy: आज से फिर शुरू होगा आईपीएल का रोमांच, प्लेऑफ के लिए RCB के सामने KKR की चुनौती

Rashmi Dubey
|
17 May 2025 4:27 PM IST

RCB vs KKR record at M Chinnaswamy: आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर लौट रहा है। टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा। इस दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। यह मैच आरसीबी के लिए काफी अहम है, क्योंकि जीत के साथ ही वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

हालांकि, चिन्नास्वामी में केकेआर के खिलाफ उसका रिकॉर्ड चिंता का विषय है। बैंगलोर की टीम 2015 से यहां कोलकाता से हारती आ रही है। ऐसे में आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए 10 साल पुराना सूखा खत्म करना होगा।

चिन्नास्वामी में KKR का दबदबा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना हमेशा चुनौती भरा रहा है। इस मैदान पर कोलकाता ने RCB के खिलाफ लगातार पांच मुकाबले जीते हैं। 2015 के बाद से बेंगलुरु की टीम एक बार भी अपने घरेलू मैदान पर KKR को शिकस्त नहीं दे सकी है। यदि ओवरऑल रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो भी RCB पिछड़ती हुई नज़र आती है। चिन्नास्वामी में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें RCB ने सिर्फ 4 और KKR ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

RCB पर भारी पड़ा इतिहास

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 35 मैच खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी कमजोर रही है। बैंगलोर ने सिर्फ 15 मैच जीते हैं, जबकि 20 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि आरसीबी को केकेआर के खिलाफ हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

वैसे मौजूदा सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। बैंगलोर ने 17 साल बाद चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ भी पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ने की उम्मीद की जा सकती है।

KKR की राह अब भी मुश्किल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 में इस बार शानदार खेल दिखाया है। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। इसके साथ ही लगातार मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे हैं। अब तक खेले गए 11 मैचों में आरसीबी ने 8 जीते हैं और 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

अगर टीम 17 मई को कोलकाता को हरा देती है तो उसकी जगह आधिकारिक तौर पर पक्की हो जाएगी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन में खराब रहा है। टीम ने 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। ऐसे में उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

Similar Posts