< Back
IPL 2025
हैदराबाद ने उतारे नए चेहरे, पंजाब के पूर्व बल्लेबाज़ समेत 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
IPL 2025

LSG vs SRH: हैदराबाद ने उतारे नए चेहरे, पंजाब के पूर्व बल्लेबाज़ समेत 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Rashmi Dubey
|
19 May 2025 9:50 PM IST

Harsh Dubey, William ORourke, Atharva Taide Debut: लखनऊ सुपरजाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में तीन खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू करने का सुनहरा मौका मिला। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दो नए चेहरों हर्ष दुबे और अथर्व तायड़े को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। हर्ष दुबे बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली को आउट कर सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं महाराष्ट्र के आक्रामक बल्लेबाज अथर्व तायड़े को पहली बार SRH के लिए खेलने का मौका मिला, जिन्हें भविष्य में रवींद्र जडेजा की जगह लेने वाले खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ'रोर्क को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करके बड़ा कदम उठाया है। ओ'रोर्क अपने बाउंसर और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। भारत दौरे पर उन्होंने विराट कोहली जैसे दिग्गज को पवेलियन भेजकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब उन्हें पहली बार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है और लखनऊ को उम्मीद है कि वह अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम को शुरुआती सफलता दिला सकते हैं।

हर्ष दुबे

विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 मैचों में 97 विकेट लेकर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। लिस्ट ए में भी वह 20 मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं, जबकि टी20 में 16 मुकाबलों में उनके नाम 9 विकेट हैं। खास बात यह है कि उनका इकॉनमी रेट 7 से कम है, जो टी20 क्रिकेट में काफी प्रभावशाली माना जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL में उन्हें मिले इस मौके को वो किस अंदाज़ में भुनाते हैं।

विल ओ'रॉर्क

न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज विल ओ'रॉर्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम समय में ही अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभाव डाला है। दाएं हाथ के इस पेसर ने अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने 5 मुकाबलों में 5 विकेट हासिल किए हैं।

अथर्व तायडे

बाएं हाथ के बल्लेबाज अथर्व तायडे घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 52 टी20 मैचों में 30 से ज्यादा की औसत से 1479 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। IPL में भी वह पंजाब किंग्स की ओर से 9 मैच खेल चुके हैं और 2 फिफ्टी की मदद से 247 रन बना चुके हैं। उनके इसी अनुभव और निरंतरता को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम में शामिल कर मैदान पर मौका दिया है।

Similar Posts