< Back
IPL 2025
Glenn Phillips Gujarat Titans

Glenn Phillips Gujarat Titans

IPL 2025

LSG vs GT: Gujarat Titans को करारा झटका, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले स्टार खिलाड़ी ने बीच IPL में छोड़ी टीम, जानें वजह...

Rashmi Dubey
|
12 April 2025 2:19 PM IST

Glenn Phillips Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस को IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिप्स को गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते वह अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल गुजरात टाइटंस ने उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

Phillips के बाहर होने पर सस्पेंस बरकरार

ग्लेन फिलिप्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने की असली वजह को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कमर में परेशानी है और इसी चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, गुजरात टाइटंस ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। दिलचस्प बात यह है कि फिलिप्स को इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जिससे उनके बाहर होने को लेकर और भी सवाल उठ रहे हैं।

फिलिप्स का ऐसा रहा IPL करियर

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का आईपीएल करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 2021 में टूर्नामेंट में डेब्यू किया था, लेकिन उस सीजन में उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद वह 2023 में दोबारा लीग का हिस्सा बने, जहां उन्होंने 5 मुकाबले खेले। अब तक कुल मिलाकर फिलिप्स ने आईपीएल में सिर्फ 8 मैच ही खेले हैं। बता दें 2025 में भी उन्हें एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिल पाया था, जिसके बाद वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

शानदार फॉर्म में नजर आ रही है Gujarat Titans

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में उसे जीत मिली है। वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल गुजरात 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।

सीजन की शुरुआत में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उसने जोरदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी।

Similar Posts