< Back
IPL 2025
PBKS vs KKR Highlights:

PBKS vs KKR Highlights

IPL 2025

PBKS vs KKR Highlights: चहल की फिरकी में उलझी कोलकाता, 111 रन का बचाव कर पंजाब ने रचा IPL में इतिहास, 16 रन से जीता मुकाबला...

Rashmi Dubey
|
15 April 2025 10:56 PM IST

PBKS vs KKR Highlights: मुल्लांपुर के मैदान पर शनिवार को आईपीएल 2025 का एक हैरतअंगेज़ मुकाबला देखने को मिला, जहां पंजाब किंग्स ने महज़ 111 रन बनाकर भी कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। हाई-स्कोरिंग पिच मानी जाने वाली इस विकेट पर पंजाब की गेंदबाज़ी यूनिट ने कमाल कर दिखाया और KKR की पूरी टीम को सिर्फ 95 रन पर समेट कर जीत की कहानी लिख दी। दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला ये मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

रघुवंशी-रहाणे की साझेदारी ने दिलाई उम्मीद

112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 7 रन के भीतर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (2 रन) और सुनील नरेन (5 रन) को खो दिया। इस मुश्किल हालात में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और 55 रनों की अहम साझेदारी कर KKR की जीत की उम्मीदें जगाईं। रघुवंशी ने 37 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। वहीं रहाणे ने 17 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी ये कोशिश टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी।

सात रन में ढेर हो गए पांच बल्लेबाज

72 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी संभली हुई दिख रही थी, लेकिन जैसे ही अंगकृष रघुवंशी आउट हुए KKR की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम ने सिर्फ सात रन के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इस विनाशकारी दौर में वेंकटेश अय्यर (7 रन), रिंकू सिंह (2 रन), रघुवंशी (37 रन), रमनदीप सिंह और हर्षित राणा सस्ते में पवेलियन लौटे। पंजाब के गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

चहल की फिरकी ने बदला मैच का रुख

कोलकाता की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में युजवेंद्र चहल की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 28 रन देकर चार बड़े विकेट झटके। चहल ने पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा, फिर सेट हो चुके अंगकृष रघुवंशी को आउट कर मैच का पासा पलट दिया। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को भी सस्ते में निपटा दिया। चहल की चतुराई भरी गेंदबाजी ने KKR की कमर तोड़ दी और पंजाब को एक यादगार जीत दिलाई।

Similar Posts