< Back
IPL 2025
LSG के इस खिलाड़ी की विस्फोटक पारी के आगे कोलकाता के बॉलर्स हुए बेबस, 8 छक्कों से KKR की गेंदबाजी की उड़ा दी धज्जियां
IPL 2025

Nicholas Pooran: LSG के इस खिलाड़ी की विस्फोटक पारी के आगे कोलकाता के बॉलर्स हुए बेबस, 8 छक्कों से KKR की गेंदबाजी की उड़ा दी धज्जियां

Rashmi Dubey
|
8 April 2025 5:37 PM IST

Nicholas Pooran smashes fifty from just 21 ball: लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि टीम ने उन पर 21 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए। केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरन ने मात्र 36 गेंदों में नाबाद 87 रन ठोक डाले। इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए। पूरन की आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही पूरन ने ऑरेंज कैप की रेस में भी बाज़ी मार ली और अपने ही साथी मिचेल मार्श को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन पर काबिज हो गए

निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी से KKR खामोश

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में निकोलस पूरन ने जबरदस्त अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की 99 रन की साझेदारी के बाद जब पूरन 11वें ओवर में क्रीज पर आए, तब से उन्होंने मैदान पर कहर मचा दिया।

उन्होंने अपना पहला छक्का 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती पर लगाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वरुण के ओवर में दो छक्के, फिर सुनील नरेन और हर्षित राणा पर भी बड़े-बड़े शॉट्स। सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद भी पूरन ने आक्रामक रुख जारी रखा और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

रन और स्ट्राइक रेट दोनों में टॉप गियर

निकोलस पूरन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से एक बार फिर आईपीएल में अपनी मौजूदगी का लोहा मनवाया है। 87 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया है। पूरन ने इस सीजन अब तक 288 रन बनाए हैं, जिसमें 24 छक्के शामिल हैं।

उनका बल्लेबाज़ी औसत 71 से ऊपर है जबकि स्ट्राइक रेट 225.98 का है, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सपना होता है। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए पूरन अब तक पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं और उनकी ये लाजवाब फॉर्म टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।

Similar Posts