< Back
IPL 2025
नितीश राणा

नितीश राणा 

IPL 2025

KKR VS RR: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम की मुश्किलें बढ़ीं, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Rashmi Dubey
|
4 May 2025 6:17 PM IST

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में परेशानियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई और अब स्टार ऑलराउंडर नितीश राणा की चोट ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। चोट के चलते राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा।

रियान पराग ने किए तीन बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस के वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने नितीश राणा की चोट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राणा फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। पराग ने यह भी कहा कि टीम को अब सम्मान के लिए खेलना है और मैदान पर प्रोफेशनल एप्रोच दिखानी होगी।

उन्होंने टीम में तीन बदलाव किए हैं । कुमार कार्तिकेय की जगह वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है, जबकि कुणाल राठौर और युद्धवीर को भी मौका दिया गया है।

नितीश राणा का प्रदर्शन रहा फीका

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नीतीश राणा को 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। मौजूदा सीजन में राणा अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 217 रन बनाए हैं। इससे पहले राणा कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 2853 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं।

पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर लुढ़की राजस्थान

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

6 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट -0.780 है। इसी खराब प्रदर्शन के चलते टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। फिलहाल राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।

Similar Posts