< Back
IPL 2025
DC vs KKR Highlights

DC vs KKR Highlights

IPL 2025

DC vs KKR Highlights: केकेआर ने तोड़ा हार का सिलसिला, दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Rashmi Dubey
|
29 April 2025 11:36 PM IST

DC vs KKR Full Highlights: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही केकेआर ने दिल्ली को उसके घरेलू मैदान पर मात दे दी। बता दें कि दिल्ली ने प्लेऑफ की रेस में भी अपना दावा मजबूत कर लिया। मैच के हीरो सुनील नरेन रहे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी से KKR ने पार किया 200 का आंकड़ा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के गेंदबाजों पर आक्रामक शुरुआत से दबाव बना दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती तीन ओवर में ही 48 रन जोड़ दिए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

खासकर रघुवंशी और रिंकू के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने केकेआर को 20 ओवर में 204 रन तक पहुंचा दिया। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और विप्रज निगम को 2-2 विकेट मिले। चमीरा ने भी एक सफलता हासिल की।

फाफ-अक्षर की पारी बेकार

205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। महज 4 रन के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद टीम लगातार दबाव में रही। करुण नायर और केएल राहुल भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके। हालांकि, फाफ डुप्लेसी और कप्तान अक्षर पटेल ने कुछ हद तक उम्मीदें जगाईं।

फाफ ने 62 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं अक्षर ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। बावजूद इसके बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा और दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 190 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।वहीं वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय को 1-1 सफलता मिली।

Similar Posts