< Back
IPL 2025
Who is Arshad Khan

Who is Arshad Khan

IPL 2025

सिवनी से IPL तक का सफर: विराट कोहली का विकेट लेकर चर्चा में आए Arshad Khan, सनसनी बने मध्यप्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

Rashmi Dubey
|
3 April 2025 4:43 PM IST

Who is Arshad Khan: अरशद खान...नाम भले ही अभी तक ज्यादा चर्चित न हो, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का विकेट लेकर इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सभी का ध्यान खींच लिया। गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अरशद को 1 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली को सिर्फ 7 रन पर आउट कर दिया। अरशद की शॉर्ट ऑफ पिच गेंद पर विराट ने कंट्रोल खो दिया और डीप फाइन लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट हो गए। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं अरशद खान, जिन्होंने विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पवेलियन भेजकर सुर्खियां बटोरी।

गांव के मैदान से क्रिकेट की दुनिया तक का सफर

अरशद खान का जन्म मध्य प्रदेश के सिवनी में हुआ, जहां उनके पिता अशफाक खुद एक क्रिकेट कोच थे। पिता ने अरशद की प्रतिभा को बहुत कम उम्र में पहचान लिया, जब वह महज 9 साल के थे और अपने से बड़े लड़कों के खिलाफ खेलते हुए लंबे-लंबे छक्के जड़ा करते थे। उनके शॉट्स देखकर पिता ने ठान लिया कि अरशद को क्रिकेटर बनाना है।

अरशद को उनके पिता कोच अब्दुल कलाम के पास ले गए, जहां क्रिकेट ट्रायल चल रहा था। केवल 11 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-14 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। शुरुआत में अरशद ने बतौर बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन होशंगाबाद के खिलाफ एक मैच में गेंदबाजी का मौका मिलने पर उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म पेस से सभी को प्रभावित कर दिया।

अरशद के पास न सिर्फ तेज गेंदबाजी की क्षमता थी, बल्कि गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने का हुनर भी था। इसके अलावा, उनकी बैटिंग स्किल्स भी कमाल की थीं, जिसने उन्हें एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में उभरने में मदद की।

संघर्ष और मेहनत की कहानी

अरशद खान के पिता अशफाक खान सिर्फ 15 हजार रुपये महीने कमाते थे, लेकिन अपने बेटे के क्रिकेट जुनून को देखकर उन्होंने उसे 16 हजार रुपये की किट दिलवाई। अरशद की मां आलिया ने यह बात खुद बताई। 2022 में अरशद की किस्मत आईपीएल में चमकी जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा। लेकिन दुर्भाग्यवश चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

इस झटके से अरशद बेहद निराश हुए और सिवनी लौटकर बच्चों को मुफ्त में क्रिकेट सिखाने लगे। फिट होने के बाद उन्होंने सिवनी से जबलपुर तक 300 किमी. की दूरी तय कर कई मैच खेले। उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और 2023 में उन्हें आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। उस वक्त अरशद मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उनकी यह यात्रा संघर्ष और लगन की प्रेरणादायक कहानी है।

आईपीएल में अरशद खान का सफर

अरशद खान ने आईपीएल में अब तक तीन अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, उसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेले और अब वह गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हैं। अरशद ने आईपीएल में कुल 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 7 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

खास बात यह है कि अरशद गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है और उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी ज्यादा है। एक ऑलराउंडर के रूप में उनकी यह क्षमता टीम के लिए एक बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

Similar Posts