< Back
IPL 2025
Ishan Kishan Century

Ishan Kishan Century

IPL 2025

Ishan Kishan Century: ईशान किशन का तूफानी अंदाज़! सिर्फ 45 गेंदों में जड़ा IPL 2025 का पहला शतक, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों की उड़ाईं धज्जियां...

Rashmi Dubey
|
23 March 2025 5:40 PM IST

Ishan Kishan Century: जैसे ही टीम बदली, ईशान किशन के तेवर भी बदल गए। आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही उन्होंने बता दिया कि वो अब भी बड़े मंच के बड़े खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान ने अपने नए फ्रेंचाइज़ी डेब्यू में ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया। हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में ईशान किशन ने 19वें ओवर में दो रन लेकर न सिर्फ आईपीएल 2025 का पहला शतक पूरा किया, बल्कि अपने आईपीएल करियर का भी पहला शतक दर्ज किया। यह पारी उनके पुराने फॉर्म की झलक थी, जिसने एक बार फिर उन्हें क्रिकेट प्रेमियों का चहेता बना दिया।

ईशान किशन की धमाकेदार वापसी

मुंबई इंडियंस के साथ पिछले कुछ सीजन में खास प्रभाव न छोड़ पाने वाले ईशान किशन ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनी, उन्होंने पूरी तरह से रंग बदल दिया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और साबित कर दिया कि वे अब भी एक मैच विनर हैं। मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्हें मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों के बीच ईशान पर भी सबकी निगाहें थीं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से किसी को निराश नहीं किया। उनकी इस पारी ने बता दिया कि उनके अंदर अभी भी वही पुराना जज्बा और आग मौजूद है।

राजस्थान पर बरसे ईशान

रविवार, 23 मार्च को आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक बार फिर तेज़ शुरुआत की। ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने केवल 3 ओवरों में 45 रन जड़ दिए। चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा के आउट होते ही ईशान किशन क्रीज़ पर आए और उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। ट्रेविस हेड ने जहां अपने अंदाज़ में सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन बनाए, वहीं ईशान किशन ने भी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी। ईशान ने पहले 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद अगली 20 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया।

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ईशान किशन ने 19वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी पारी को और भी विस्फोटक बना दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर दो रन लेकर उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया। इस शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए। ईशान के टी20 करियर का यह चौथा शतक रहा। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना डाले, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि टीम अपने ही बनाए गए 287 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई।

Similar Posts