< Back
IPL 2025
PBKS vs DC IPL 2025 Update

PBKS vs DC IPL 2025 Update

IPL 2025

IPL 2025: गोलाबारी के बीच रद्द हुए PBKS vs DC मैच का क्या होगा? नए शेड्यूल में मिल गया जवाब

Rashmi Dubey
|
13 May 2025 4:19 PM IST

PBKS vs DC IPL 2025 Update: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मैच स्थगित कर दिया गया था। इस समय पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 122 रन बनाए थे। अगर पंजाब यह मैच जीत जाता, तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाती। अब जब बीसीसीआई ने नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है, तो श्रेयस अय्यर और उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है।

पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में जीत, 3 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा। पंजाब 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की रेस में है और दमदार प्रदर्शन करती नजर आई है। वहीं धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में दिल्ली के गेंदबाज पंजाब के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। अब इस मैच को लेकर आधिकारिक अपडेट सामने आया है, जो पंजाब के लिए बड़े झटके की तरह है।

PBKS बनाम DC मैच को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहा था कि क्या यह मैच वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था, या फिर इसे दोबारा खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अब इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि नए शेड्यूल में इस मैच को दोबारा पहली गेंद से खेलने का फैसला किया गया है। यानी यह मैच पूरी तरह से दोबारा खेला जाएगा।

जानें कब और कहां होगा मुकाबला

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द हुआ मैच अब शनिवार 24 मई को खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा और शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच फैंस के लिए रोमांचक साबित हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। लीग स्टेज के कुल 13 मैच 6 अलग-अलग जगहों पर होंगे, जिसमें दो डबल हेडर मैच भी शामिल हैं। हालांकि प्लेऑफ मैचों की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन इसके आयोजन स्थल पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

Similar Posts