< Back
IPL 2025
सीजन के बीच चमके ये 3 नए सितारे, पहले ही मैच में रचा इतिहास...
IPL 2025

IPL 2025: सीजन के बीच चमके ये 3 नए सितारे, पहले ही मैच में रचा इतिहास...

Rashmi Dubey
|
26 April 2025 9:03 PM IST

Kamendu Mendis, Dewald Brevis And Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में कई बड़ी टीमों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें अब प्लेऑफ की दौड़ में संघर्ष करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इन टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया है। आइए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कारनामा कर रहे हैं...

CSK को मिला नया स्टार

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स भले ही मुश्किल दौर से गुजर रही हो, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने डेब्यू मैच में चमक बिखेर दी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिले मौके को ब्रेविस ने दोनों हाथों से भुनाया और मिडिल ऑर्डर में 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन जड़ दिए।

जब पूरी टीम संघर्ष कर रही थी, तब ब्रेविस ने अकेले दम पर पारी को संभाला। दिलचस्प बात यह रही कि ब्रेविस आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम से जोड़ा गया। CSK का यह फैसला अब मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है और ब्रेविस को टीम के भविष्य के बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

दोनों हाथों से गेंदबाजी कर चमके कामिंदु मेंडिस

श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए जबरदस्त छाप छोड़ी है। सीएसके के खिलाफ शानदार कैच पकड़ने के बाद वह और ज्यादा चर्चा में आ गए। लेकिन असली हैरानी तब हुई जब मेंडिस गेंदबाजी करने उतरे और उन्होंने दाएं और बाएं दोनों हाथों से गेंद फेंकनी शुरू कर दी। क्रिकेट में ऐसा नजारा बेहद कम देखने को मिलता है। अपनी अनोखी शैली के कारण कामिंदु मेंडिस ने पहले ही मैच में सबका ध्यान खींच लिया और सनराइजर्स के लिए एक एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैं।

डेब्यू की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर छाए वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 में चमकने वाले सितारों की लिस्ट में तीसरा नाम 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में वैभव ने पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया। उनके सामने अनुभवी शार्दुल ठाकुर थे और वैभव ने बिना किसी हिचकिचाहट के पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। इतनी आक्रामक शुरुआत से इस युवा बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

Similar Posts