< Back
IPL 2025
Blessing Muzarabani RCB 2025

Blessing Muzarabani RCB 2025

IPL 2025

IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB का बड़ा दांव, बाबर आजम को 5 बार आउट करने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल

Rashmi Dubey
|
19 May 2025 3:54 PM IST

Blessing Muzarabani RCB 2025: IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। टीम ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए दुनिया के सबसे लंबे तेज गेंदबाजों में से एक, 28 साल के जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को शामिल किया है। मुजरबानी को लुंगी एन्गिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है, जिससे RCB की गेंदबाजी लाइनअप और भी दमदार होने वाली है।

6 फीट 8 इंच के ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) टीम में शामिल

ब्लेसिंग मुजरबानी की लंबाई 6 फीट 8 इंच है, जो उन्हें मौजूदा क्रिकेट के सबसे लंबे खिलाड़ियों में से एक मार्को यानसन के बराबर खड़ा करती है। ये दोनों ही गेंदबाज़ी की दुनिया में अपनी लंबाई और रफ़्तार के लिए जाने जाते हैं। अब आरसीबी की टीम में शामिल हो चुके इस तेज़ गेंदबाज़ की गेंदबाज़ी से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म भी काँपते हैं। मुजरबानी की मौजूदगी से आरसीबी की गेंदबाज़ी लाइनअप मज़बूत होने की उम्मीद है।

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)


लुंगी एन्गिडी की जगह टीम में आए मुजरबानी

मुजरबानी को लुंगी एन्गिडी का रिप्लेसमेंट बनाया गया है, क्योंकि WTC फाइनल की तैयारियों के चलते दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक IPL से वापस बुला लिया है। लुंगी एन्गिडी भी साउथ अफ्रीका के प्रमुख गेंदबाज हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में अहम भूमिका निभाएंगे।

हालांकि, एन्गिडी RCB के लिए 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले मैच में खेलेंगे। इसका मतलब है कि मुजरबानी अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन बाद के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच और प्लेऑफ में RCB को उनके योगदान से फायदा होगा।

मुजरबानी ने बाबर आजम को 5 बार किया आउट

6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को अब तक पांच बार आउट किया है। यह उनके गेंदबाजी कौशल और दबदबे का साफ़ सबूत है। बाबर आजम ने मुजरबानी के खिलाफ कुल 105 गेंदों का सामना करते हुए केवल 106 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत मात्र 21.20 रही, जो कि एक बेहद मामूली प्रदर्शन माना जाता है। इस आंकड़े से साफ है कि मुजरबानी के सामने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर दबाव रहता है।

Similar Posts