< Back
IPL 2025
कोलकाता की जगह इस मैदान को मिली फाइनल की मेजबानी, BCCI ने की आधिकारिक घोषणा
IPL 2025

IPL 2025 Final Venue: कोलकाता की जगह इस मैदान को मिली फाइनल की मेजबानी, BCCI ने की आधिकारिक घोषणा

Rashmi Dubey
|
20 May 2025 6:31 PM IST

Ahmedabad Narendra Modi Stadium set to host IPL 2025 final: BCCI ने अहम फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित करने का ऐलान किया है। 3 जून को यहां बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इसी मैदान पर 1 जून को आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाएगा। यह फैसला BCCI की मंगलवार को हुई लंबी बैठक में लिया गया।

क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए नया मैदान तय

बोर्ड ने पुष्टि की है कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले अब मोहाली के पास स्थित मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को बेंगलुरु में होने वाला मैच लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। यह बदलाव दोनों टीमों और दर्शकों के लिए अहम रहेगा।


भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL हुआ था स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण 9 मई को IPL को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। इसके बाद 17 मई से लीग के शेष मैचों की शुरुआत हुई। अब तक इस सीजन के कुल 61 मैच पूरे हो चुके हैं । बता दें अभी 13 मुकाबले बाकी हैं।

तीन टीमें प्लेऑफ में कर चुकी हैं क्वालीफाई

IPL 2025 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। चौथी टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक होगी, जो जल्द ही तय हो जाएगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

IPL 2025 फाइनल की तारीख में बदलाव

पहले आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने का प्लान था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण टूर्नामेंट करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। इस वजह से फाइनल की तारीख भी बदलकर 3 जून कर दी गई है। अब यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Similar Posts