< Back
IPL 2025
Sandeep Sharma

Sandeep Sharma

IPL 2025

RR VS MI: राजस्थान रॉयल्स के लिए बढ़ी मुश्किलें, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण आईपीएल से हुआ बाहर

Rashmi Dubey
|
1 May 2025 9:14 PM IST

Sandeep sharma out of ipl 2025 : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। टीम ने 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है। ऐसे में टीम के लिए हर मैच काफी अहम हो गया है। इसी बीच टीम को एक और झटका लगा है। उसके एक तेज गेंदबाज की उंगली टूट गई है, जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इसकी वजह से राजस्थान की गेंदबाजी और भी कमजोर हो सकती है।

मैच के दौरान लगी चोट

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी। यह घटना उस समय हुई जब संदीप 16वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने ड्राइव शॉट खेला, जिसे रोकने की कोशिश में संदीप की दाहिनी हाथ की उंगली चोटिल हो गई।

चोट लगने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना चार ओवर का कोटा पूरा किया। इस मुकाबले में उन्होंने 33 रन देकर एक विकेट झटका, लेकिन अब उनकी चोट गंभीर साबित हुई है, जिससे वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

फ्रैक्चर के बावजूद टीम के लिए मैदान में डटे रहे संदीप

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 मई को हुए मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को एक सच्चा 'योद्धा' बताया। जब वह टीम बस से उतरे तो उनके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी नजर आई। इस पल का वीडियो फ्रेंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें संदीप की हिम्मत की सराहना की गई।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "इस योद्धा के लिए ताली बजाएं जिसने उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद टीम के लिए अपना स्पेल पूरा करने के लिए अपने शरीर को जोखिम में डाला।" संदीप का यह समर्पण फैंस और टीम के लिए प्रेरणा बन गया है।

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ रहे संदीप

आईपीएल 2025 में संदीप शर्मा का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम रहा है। उन्होंने इस सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 9.89 की इकॉनमी से 9 विकेट अपने नाम किए। अपने करियर की बात करें तो संदीप अब तक आईपीएल में 137 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 8.03 की इकॉनमी रेट से 146 विकेट झटके हैं। उन्हें डेथ ओवरों का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है। यही वजह है कि 2023 से वह लगातार राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने हुए हैं।

Similar Posts