< Back
IPL 2025
Csk IPL 2025

Csk IPL 2025

IPL 2025

IPL 2025: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ की जंग में अब क्या है समीकरण?

Rashmi Dubey
|
26 April 2025 3:34 PM IST

Csk IPL 2025 Playoffs Qualification Scenarios: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक और हार ने उनके प्लेऑफ के सपनों को गहरी चोट दी है। चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से हारकर CSK ने इतिहास में पहली बार अपने घर पर SRH से शिकस्त झेली। अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में चेन्नई को 7 में हार मिली है और सिर्फ 4 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। हालात ऐसे हैं कि टीम को लगभग टूर्नामेंट से बाहर माना जा रहा है, लेकिन गणितीय तौर पर उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं। आइए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगे का रास्ता कैसा है।

प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 25 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बावजूद टूर्नामेंट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। 5 बार की चैंपियन CSK के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का एक आखिरी मौका बचा है। हालांकि, यह रास्ता बेहद कठिन है। एमएस धोनी की टीम को अपने बचे हुए सभी पांच मुकाबले जीतने होंगे।

इसके बावजूद प्लेऑफ का टिकट सिर्फ अपने दम पर तय नहीं हो पाएगा। अगर चेन्नई अपने अगले पांचों मैच जीतकर 14 अंक तक पहुंचती है, तो भी उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। साथ ही नेट रन रेट का भी बड़ा रोल रहेगा जो अंतिम क्वालीफिकेशन में निर्णायक साबित हो सकता है।

नेट रन रेट बनेगा सबसे बड़ा चैलेंज

पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाकर मिसाल पेश की थी। उस समय RCB, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के अंक बराबर थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट ने बेंगलुरु को नॉकआउट राउंड का टिकट दिला दिया। यह पहली बार था जब 10 टीमों के फॉर्मेट में किसी टीम ने 14 अंक और 7 जीत के साथ प्लेऑफ में एंट्री ली थी।

इसी इतिहास को देखते हुए चेन्नई के लिए भी अभी उम्मीदें बाकी हैं, लेकिन इसके लिए सिर्फ मैच जीतना काफी नहीं होगा। CSK को अपने बेहद खराब नेट रन रेट (-1.302) में भी सुधार करना होगा। अगर नेट रन रेट में सुधार नहीं हुआ, तो 14 अंक के बावजूद प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है।

पहली जीत के बाद थम गई चेन्नई की रफ्तार

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेपॉक में शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद से टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया। शुरुआती आत्मविश्वास के बावजूद चेन्नई ने अपनी लय खो दी और उसे लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मिली जीत ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन टीम फिर से पटरी से उतर गई और अगले दो मुकाबले भी हार गई। इस निरंतर संघर्ष ने चेन्नई की प्लेऑफ की राह को बेहद मुश्किल बना दिया है।

हर विभाग में चेन्नई का संघर्ष

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में समस्याएं हर मोर्चे पर दिखी हैं। टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा है। ओपनर्स तेज शुरुआत देने में असफल रहे। वहीं मिडिल ऑर्डर भी लगातार फ्लॉप रहा। गेंदबाजी में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा और विरोधी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरे। इस बार एमएस धोनी का जादू भी फीका पड़ता नजर आया है। कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस समय गहरे संघर्ष के दौर से गुजर रही है।

Similar Posts