< Back
IPL 2025
CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 81 मैचों में 123 छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल...
IPL 2025

IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 81 मैचों में 123 छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल...

Rashmi Dubey
|
18 April 2025 4:27 PM IST

Chennai Super Kings sign Dewald Brevis : आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम में एक नई एंट्री की है। कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में खेल रही CSK को इस सीजन में लगातार चोटों का सामना करना पड़ा है। पहले ऋतुराज गायकवाड़ और अब एक और खिलाड़ी के बाहर होने के बाद फ्रेंचाइज़ी ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है। ब्रेविस की मौजूदगी से टीम की कमजोर पड़ी बल्लेबाज़ी में नई जान आने की उम्मीद है।

गुरजपनीत हुए टूर्नामेंट से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार, 18 अप्रैल को सोशल मीडिया के ज़रिए यह ऐलान किया कि साउथ अफ्रीका के 21 वर्षीय युवा बैटिंग ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया गया है। ब्रेविस को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है। इससे पहले फ्रेंचाइज़ी ने जानकारी दी थी कि अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह चोट के चलते आईपीएल 2025 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि गुरजपनीत को इस सीज़न एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

कमजोर बैटिंग लाइन-अप में जान फूंकेंगे ब्रेविस

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कमजोर बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए तेज गेंदबाज गुरजपनित सिंह की जगह आक्रामक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है। इस सीजन में सीएसके की बल्लेबाजी खासकर टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रही है, जिसके चलते टीम न तो बड़ा स्कोर बना पाई है और न ही तेज गति से रन बना पाई है। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने ब्रेविस जैसे खिलाड़ी को चुना है जो टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अब तक 81 टी20 मैचों में 123 छक्के लगाकर अपनी विस्फोटक स्ट्राइकिंग पावर का प्रदर्शन किया है।

IPL में उतार-चढ़ाव भरा रहा ब्रेविस का सफर

डेवाल्ड ब्रेविस मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डिविजन-1 टी20 टूर्नामेंट की 6 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जमाकर अपनी फॉर्म का दम दिखाया है। अपने टी20 करियर में ब्रेविस ने 145 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में 7 मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था।

हालांकि 2023 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं 2024 में 3 मैचों में सिर्फ 69 रन ही बना सके। इसके बाद मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया और इस बार के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। अब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया है।

Similar Posts