< Back
IPL 2025
RR vs RCB 2025

RR vs RCB 2025

IPL 2025

RR vs RCB: ग्रीन जर्सी में कैसा रहा है RCB का रिकॉर्ड? राजस्थान के खिलाफ मैच में एक बार फिर दिखेगा ये खास लुक...

Rashmi Dubey
|
13 April 2025 3:14 PM IST

RR vs RCB 2025: आईपीएल 2025 का 28वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खास मैच में बैंगलोर की टीम अपनी पारंपरिक लाल नहीं बल्कि हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी। फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहने वाली इस खास जर्सी के पीछे क्या वजह है और इसमें टीम और विराट कोहली का अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी...

खास जर्सी के पीछे छिपा है बड़ा मैसेज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर सीजन में एक मैच के लिए ग्रीन जर्सी पहनती है जो उनकी ‘Go Green’ पहल का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने, पौधारोपण को बढ़ावा देने और कचरे को कम करने के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस साल भी टीम इस परंपरा को निभाते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्रीन किट में नजर आएगी। मैच से पहले आरसीबी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी सभी जर्सियां 95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनी हैं, जिन्हें Puma के Refiber फैब्रिक के ज़रिए कई बार रीसायकल किया जा सकता है...वो भी बिना गुणवत्ता खोए।

ग्रीन जर्सी में नहीं चला है आरसीबी का जादू

हालांकि "Go Green" पहल एक सकारात्मक संदेश देती है, लेकिन ग्रीन जर्सी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने साल 2011 से अब तक इस खास किट में 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है। वहीं 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ऐसे में इस जर्सी के साथ आरसीबी का ट्रैक रिकॉर्ड अब तक निराशाजनक ही रहा है।

ग्रीन जर्सी में विराट का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन जहां हरी जर्सी में कमजोर रहा है। वहीं कप्तान विराट कोहली ने इस खास किट में शानदार बल्लेबाजी की है। विराट ने हरी जर्सी में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.92 की औसत और 141.8 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और एक शतक भी निकला है, जो दर्शाता है कि खास किट में भी विराट का क्लास और फॉर्म बरकरार है।

Similar Posts