< Back
IPL 2025
Jos Buttler IPL 2025 Playoffs

Jos Buttler IPL 2025 Playoffs

IPL 2025

गुजरात की टॉप पोजिशन पर खतरा: जोस बटलर बीच सीजन में लौटेंगे इंग्लैंड, इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Rashmi Dubey
|
15 May 2025 5:18 PM IST

Jos Buttler IPL 2025 Playoffs: IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस के लिए अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शुभमन गिल की अगुवाई में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची इस टीम को अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की गैरमौजूदगी का झटका लगा है। बटलर ने अब तक टूर्नामेंट में 500 रन बनाकर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अब वो प्लेऑफ मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह टीम में कुसल मेंडिस को शामिल किया गया है।

प्लेऑफ से पहले बटलर की विदाई

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में अब तक 11 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मज़बूती से बनाए रखा है। हालांकि टीम को अब बड़ा झटका लगने जा रहा है क्योंकि जोस बटलर लीग स्टेज के बचे हुए तीन मैचों में तो खेलेंगे, लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर की गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया गया है। मेंडिस हाल ही में PSL 2025 में खेल रहे थे, लेकिन पाकिस्तान में बदले सुरक्षा हालातों के चलते उन्होंने अब IPL का रुख किया है। दिलचस्प बात यह है कि मेंडिस पहली बार IPL में खेलने जा रहे हैं।

इंग्लैंड की ड्यूटी बनी IPL से दूरी की वजह

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज जोस बटलर 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रही वनडे सीरीज के कारण आईपीएल छोड़कर देश लौट आएंगे। इसी दिन आईपीएल प्लेऑफ भी शुरू हो रहे हैं, जिससे उनका खेलना लगभग नामुमकिन है।

ऐसे में गुजरात टाइटन्स को विकेटकीपिंग के लिए नए विकल्प तलाशने होंगे। टीम के पास इस समय कुमार कुशाग्र और अनुज रावत जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें बटलर की जगह उतारा जा सकता है।

टॉप पर फिनिश करने का मौका

गुजरात टाइटंस इस समय आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के बेहद करीब है। टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि, उसने अभी तक अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की नहीं की है।

अगर GT अपने बचे हुए तीनों मैच जीत लेती है तो वह न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी बल्कि पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने की भी प्रबल दावेदार बन जाएगी। लीग स्टेज में गुजरात को दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है।

Similar Posts