< Back
IPL 2025
KKR vs GT Highlights

KKR vs GT Highlights

IPL 2025

KKR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने ईडन गार्डन्स में बरपाया कहर, KKR को 39 रनों से दी मात

Rashmi Dubey
|
21 April 2025 11:47 PM IST

KKR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर ईडन गार्डन्स में 39 रनों से करारी शिकस्त दी। शुभमन गिल की 90 रन की कप्तानी पारी और साई सुदर्शन की फॉर्म ने मैच का रुख तय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में KKR की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम की।

कोलकाता की टीम को अपने होम ग्राउंड पर 199 रनों का लक्ष्य मिला था। रहमनुल्लाह गुरबाज IPL 2025 में अपना पहला मैच खेल रहे थे, लेकिन वह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

एक छोर से कप्तान अजिंक्य रहाणे डटे हुए थे, लेकिन दूसरी ओर से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिला। सुनील नरेन ने 17 रन बनाए और इसके बाद वेंकटेश अय्यर भी 19 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए।

बिखर गई कोलकाता की उम्मीदें

एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 विकेट पर 84 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि टीम संभल ही नहीं पाई। महज 35 रनों के भीतर पांच विकेट गिर गए। इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 50 रन बनाकर आउट हो गए। जब रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल क्रीज पर पहुंचे, तब तक जरूरी रन रेट काफी बढ़ चुका था। रसेल ने 21 रन बनाए। वहीं रिंकू के बल्ले से 17 रन ही निकले।

गलत रणनीति ने डुबोई KKR की नैया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो शुरुआती झटकों के बावजूद पावरप्ले में 45 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद के 10 ओवरों में बल्लेबाजों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। खासतौर पर 23.75 करोड़ रुपये की भारी सैलरी पाने वाले वेंकटेश अय्यर का लगभग 73 का स्ट्राइक रेट टीम को काफी महंगा पड़ा।

पावरप्ले के बाद अगले 10 ओवरों में कोलकाता केवल 74 रन ही बना सकी, जबकि लक्ष्य 199 रन का था। इस स्थिति में टीम को आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत थी।

दूसरी तरफ 12 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए सुनील नरेन भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए और गेंद से भी कोई असर नहीं डाल सके। वहीं मोईन अली को लेकर बल्लेबाजी क्रम में किए गए फेरबदल ने साफ दिखा दिया कि KKR का टीम कॉम्बिनेशन पूरी तरह से असंतुलित नजर आया।

Similar Posts