< Back
IPL 2025
GT vs SRH Highlights

GT vs SRH Highlights

IPL 2025

GT vs SRH Highlights: गिल-बटलर का बैटिंग शो, कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी से SRH की उम्मीदों पर फिरा पानी

Rashmi Dubey
|
2 May 2025 11:44 PM IST

GT vs SRH IPL Match Result: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में दमदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराया और टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में शुभमन गिल और जॉस बटलर की तूफानी बल्लेबाज़ी के दम पर GT ने 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी ने SRH की कमर तोड़ दी । बता दें पूरी टीम 186 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

गिल-सुदर्शन की तूफानी शुरुआत

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक अंदाज में मैच की शुरुआत की। शुभमन गिल (76) और साई सुदर्शन (48) की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही 82 रन जोड़ डाले। सुदर्शन ने एक ओवर में 5 चौके जमाकर शमी पर हमला बोला। हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए।

दूसरी तरफ़ गिल ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए टीम को तेज़ रफ्तार दी। हालांकि वह फिर से शतक से चूक गए। गिल के आउट होने के बाद जॉस बटलर (64) ने पारी को तेज़ी से आगे बढ़ाया और सीजन का एक और अर्धशतक जमाकर टीम को 224 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

फिर फ्लॉप हुए हेड

224 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत तेज़ तो रही, लेकिन टिक नहीं पाई। ट्रेविस हेड (20) एक बार फिर अहम मौके पर नाकाम रहे और पांचवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए। वहीं ईशान किशन (13) भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी पवेलियन लौट गए।

हालांकि, एक छोर से अभिषेक शर्मा ने उम्मीदें ज़िंदा रखीं। उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। इस सीजन में अभिषेक का यह सिर्फ दूसरा अर्धशतक था।

SRH की उम्मीदों पर लगा विराम

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को बड़ा झटका तब लगा जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा (74) 15वें ओवर में आउट हो गए। अगले ही ओवर में हेनरिक क्लासेन (23) भी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम की बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो गईं। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर गेंद से कमाल किया।

उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और बीच के ओवरों में SRH की रन गति पर ब्रेक लगा दिया। नतीजा यह हुआ कि हैदराबाद की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 180 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही SRH प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई। वहीं गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया।

Similar Posts