< Back
IPL 2025
Who is Vipraj Nigam

Who is Vipraj Nigam

IPL 2025

DC vs LSG: IPL डेब्यू में छा गया दिल्ली का नया ऑलराउंडर, पहले ही ओवर में लिया विकेट, जानिए कौन है ये नया खिलाड़ी?

Rashmi Dubey
|
24 March 2025 10:07 PM IST

Who is Vipraj Nigam: हर सीजन की तरह आईपीएल 2025 भी नए चेहरों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। कुछ खिलाड़ी अपनी पहली ही उपस्थिति में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी ऐसे ही एक युवा टैलेंट को मौका दिया, जिसने अपने डेब्यू ओवर में विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। यह नया चेहरा हैं विप्रराज निगम, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सभी को चौंकाते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में 20 साल के युवा लेग स्पिन ऑलराउंडर विपराज निगम को शामिल किया। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में जब इस नए चेहरे का नाम सामने आया, तो फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर ये युवा खिलाड़ी कौन है? जिस पर दिल्ली ने सीजन के पहले ही मैच में इतना भरोसा दिखाया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया था दम

विपराज निगम उत्तर प्रदेश की घरेलू क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी और दमदार बल्लेबाज़ी से खास पहचान बनाई। इसके अलावा वह लखनऊ के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी मैदान पर उतर चुके हैं। लेकिन असली छाप उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में छोड़ी, जब उन्होंने रिंकू सिंह जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ के सामने अपने शांत स्वभाव और स्मार्ट गेम से टीम को शानदार जीत दिलाई। विपराज ने इस टूर्नामेंट में छोटी लेकिन तूफानी पारियां खेलकर अपनी ऑलराउंड क्षमता साबित कर दी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में विपराज निगम ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उत्तर प्रदेश को जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 48 रन चाहिए थे और विपराज क्रीज पर आए। रिंकू सिंह ने भले ही बड़ा छक्का लगाया हो, लेकिन असली तूफान विपराज ने मचाया। उन्होंने आते ही तीन गगनचुंबी छक्के लगाए और महज 8 गेंदों पर 27 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा और अपने चार ओवर में महज 20 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए।

IPL डेब्यू में ही छा गए विपराज (Vipraj)

विपराज निगम ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा कर कोई गलती नहीं की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में इस युवा ऑलराउंडर पर 50 लाख रुपये खर्च किए थे। जैसे ही उन्हें पहले ही मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, उन्होंने मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने लखनऊ के ओपनर एडन मार्करम को आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इतना ही नहीं अगले ओवर में वह निकोलस पूरन को भी पवेलियन भेज सकते थे, लेकिन एक आसान कैच छूटने से वह मौका हाथ से निकल गया।

Similar Posts