< Back
IPL 2025
Delhi capitals

Delhi capitals 

IPL 2025

Delhi capitals: दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिखरी, फाफ-स्टार्क समेत चार विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ...

Rashmi Dubey
|
16 May 2025 4:11 PM IST

Faf du Plessis will not return for the remaining leg: आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुश्किल में फंस गई है। एक के बाद एक झटके झेल रही इस फ्रेंचाइजी को उस समय बड़ा नुकसान हुआ जब उसके चार विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैगर्क ने आईपीएल से हटने का फैसला किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फरेरा ने भी टीम छोड़ने का फैसला किया है। इस खबर से दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

प्लेऑफ की रेस में दिल्ली को तगड़ा झटका

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के चार विदेशी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर होने से उसकी रणनीति पर असर पड़ सकता है। दिल्ली ने अब तक 11 में से 6 मैच जीते हैं। वह 13 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है।

हालांकि, अभी उसके तीन मैच बाकी हैं। अगर वह इन सभी में जीत हासिल कर लेती है तो 19 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन सकती है। मिशेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी अब टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

नई उम्मीदों के सहारे मैदान में उतरेगी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स को एक तरफ जहां लगातार झटके लग रहे हैं, वहीं कुछ नए और पुराने चेहरों की वापसी से टीम को थोड़ी राहत जरूर मिली है। ट्रिस्टन स्टब्स और दुष्मंता चमीरा की वापसी से गेंदबाजी और मध्यक्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। टीम ने अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज़ सादिकुल्लाह अटल को भी अपनी टीम में शामिल किया है। मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता बांग्लादेश बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद ही तय होगी।

इन हालात में दिल्ली की राह आसान तो नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है।अब देखना यह है कि अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम किस तरह वापसी करती है।

Similar Posts