< Back
IPL 2025
CSK vs SRH

CSK vs SRH

IPL 2025

CSK vs SRH: कामिंदु मेंडिस का हैरतअंगेज कैच, डेवाल्ड ब्रेविस भी रह गए दंग, VIDEO

Rashmi Dubey
|
25 April 2025 9:54 PM IST

CSK vs SRH, Kamindu Mendis: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त रोमांच के साथ खेला जा रहा है। चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मैच में हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर फैंस से लेकर खिलाड़ी तक हैरान रह गए। बाउंड्री लाइन पर उनकी फुर्ती और संतुलन का ये शानदार नज़ारा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मेंडिस ने उड़कर पकड़ा 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट'

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 25 गेंदों में एक चौका और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 42 रन ठोके। वहीं 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने हर्षल पटेल की बॉल पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेला, जो उन्हें भारी पड़ गया।

बाउंड्री लाइन पर मौजूद कामिंदु मेंडिस ने सुपरमैन जैसी छलांग लगाते हुए ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा कि हर कोई दंग रह गया। ऐसा लग रहा था कि कैच मिस हो जाएगा, लेकिन मेंडिस ने गेंद को हवा में लपककर सबको हैरान कर दिया। ब्रेविस खुद स्तब्ध रह गए। कमेंटेटरों ने इस कैच को “कैच ऑफ द टूर्नामेंट” करार दे दिया।


Similar Posts