< Back
IPL 2025
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

IPL 2025

CSK vs SRH: जडेजा के निशाने पर बड़ा कीर्तिमान, सिर्फ तीन विकेट की दरकार...

Rashmi Dubey
|
25 April 2025 6:31 PM IST

Jadeja Bowling Record: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। छह मुकाबलों में हार झेल चुकी टीम के लिए प्लेऑफ की राह कठिन होती जा रही है। ऐसे में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में सभी की नजरें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर रहेंगी। जडेजा के पास इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अगर वह तीन विकेट चटका लेते हैं तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

जडेजा के निशाने पर ब्रावो का रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा के पास आज के मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में अब तक 180 मैचों में 138 विकेट ले चुके जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो 140 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। अगर जडेजा आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट ले लेते हैं, तो वह ब्रावो को पीछे छोड़कर CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

ऑलराउंडर जडेजा का IPL में कारनामा

रवींद्र जडेजा आईपीएल के सबसे अनुभवी और सफल ऑलराउंडर्स में से एक हैं। साल 2008 से लीग में खेल रहे जडेजा अब तक 248 मुकाबलों में 3108 रन बना चुके हैं। गेंद से भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने अब तक 165 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही अपनी फिरकी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं। उनकी मौजूदगी किसी भी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंची CSK

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर पाई है।वहीं 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल CSK के पास केवल 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.392 है, जो टीम की स्थिति को और भी खराब बना रहा है। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर पहुंच गई है।

Similar Posts