< Back
IPL 2025
चेन्नई और राजस्थान की भिड़ंत में दिखेगा रोमांच, अंडर-19 की जोड़ी अब IPL में आमने-सामने
IPL 2025

CSK vs RR: चेन्नई और राजस्थान की भिड़ंत में दिखेगा रोमांच, अंडर-19 की जोड़ी अब IPL में आमने-सामने

Rashmi Dubey
|
20 May 2025 4:18 PM IST

Clash between Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 का अगला मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच की भिड़ंत नहीं, बल्कि दो दोस्तों के बीच की भिड़ंत भी होगी। राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अब बेखौफ होकर खेलने को तैयार हैं, क्योंकि उनके पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है। उनके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है, जिसकी कमान एमएस धोनी संभाल रहे हैं। उनके साथ खड़ा है वही खिलाड़ी जो कभी वैभव का सबसे अच्छा दोस्त हुआ करता था। अब वही दोस्त धोनी की ढाल बनकर वैभव के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बीच टक्कर

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत वैसे तो हमेशा से ही रोमांच से भरी रही है, लेकिन इस बार का मुकाबला कुछ खास है। IPL 2025 में दोनों टीमों की यह 32वीं टक्कर होगी, जहां अब तक 16-15 से चेन्नई को मामूली बढ़त हासिल है। इस बार राजस्थान के पास वैभव सूर्यवंशी जैसा विस्फोटक बल्लेबाज़ है, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकता है। वहीं, CSK के खेमे में मौजूद है वही खिलाड़ी जो कभी वैभव का सबसे करीबी दोस्त था और अब धोनी की ढाल बनकर उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती बनने वाला है। इस दोस्ती की दरार अब IPL की सबसे दिलचस्प टकरावों में से एक बन चुकी है।

अंडर-19 की जोड़ी अब IPL में आमने-सामने

आईपीएल 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में दो खास खिलाड़ी भिड़ते नजर आएंगे। वो खिलाड़ी हैं वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे। अंडर-19 क्रिकेट में एक साथ खेल चुके ये दोनों खिलाड़ी अब एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। एक बिहार से हैं तो दूसरे मुंबई से, लेकिन जब भी दोनों ने एक साथ क्रीज साझा की है, विरोधी टीमों के लिए इनका सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अब जबकि वैभव राजस्थान रॉयल्स और आयुष चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, तो यह मुकाबला निजी प्रतिष्ठा और पुरानी दोस्ती की परीक्षा भी बन गया है।

वैभव सूर्यवंशी या आयुष म्हात्रे?

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों ने लगभग बराबर गेंदें खेली हैं। वैभव ने 89 और आयुष ने 90 गेंदें खेली हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में वैभव आगे नजर आ रहे हैं। उन्होंने 219.10 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं आयुष का स्ट्राइक रेट 181.11 का रहा है। बाउंड्री के मामले में भी वैभव आगे हैं। उन्होंने 34 बाउंड्री लगाई हैं, जबकि आयुष सिर्फ 27 बाउंड्री ही लगा पाए हैं। यानी इस आंकड़े से साफ है कि आईपीएल 2025 में अब तक वैभव का बल्ला आयुष पर भारी पड़ा है।

वैभव भले ही आंकड़ों के मामले में आयुष से आगे हों, लेकिन तकनीकी तौर पर आयुष की बल्लेबाजी ज्यादा संतुलित और ठोस मानी जाती है। वैभव इस बात को बखूबी समझते हैं क्योंकि दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है। ऐसे में यह मुकाबला भी मजबूती और रणनीति का होगा। RR और CSK की जीत की नींव इन दो युवा खिलाड़ियों की शुरुआत पर टिकी होगी।

Similar Posts